logo-image

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- 2020 में भी नीतीश ही रहेंगे कप्तान

सुशील मोदी ने कहा सोशल मीडिया पर लिखा कि साल 2020 का चुनाव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

Updated on: 11 Sep 2019, 05:14 PM

highlights

  • 2020 में भी कप्तान नीतीश कुमार रहेंगे- सुशील मोदी
  • नीतीश और सुशील राम-लक्ष्मण की जोड़ी - महेश्वर हजारी
  • नीतीश जी कभी संघ युक्त तो कभी संघ मुक्त- मनोज झा

नई दिल्‍ली:

भारतीय जनता पार्टी से बिहार के एमएलसी संजय पासवान (Sanjay Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को केंद्र की राजनीति करने की सलाह दे डाली इस बयान के बाद राज्य में जब सियासी पारा चढ़ा तो जेडीयू और बीजेपी के नेता ही आमने सामने आ गए. पूरे मामले पर डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi ) ने बुधवार को विराम लगाने की कोशिश की और सोशल मीडिया पर लिखा कि साल 2020 का चुनाव भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. लेकिन, इस दौरान उनसे एक गड़बड़ी हो गई और ऐसा लगा कि उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया है.

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश कुमार बिहार में NDA के कैप्टन हैं और 2020 में होने वाले अगले विधान सभा चुनाव में भी वही कैप्टन बने रहेंगे. ऐसे भी जब कैप्टन हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की पारी से हार हो रही हो तो किसी भी प्रकार के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है?'

सुशील मोदी के इस ट्वीट में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ट्वीट रीट्वीट किया गया है. बहरहाल जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने इसका बचाव किया है. सुशील मोदी के ट्वीट के गायब होने के बाद उन्होंने कहा कि, 'ट्वीट को कभी-कभी डिलीट भी किया जाता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. नीतीश कुमार और सुशील मोदी राम लक्ष्मण की जोड़ी है इन्हें कोई दूर नहीं कर सकता है.'

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के डोजियर में राहुल के बयान का जिक्र, निर्मला सीतारमण ने की आलोचना

वहीं आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने जेडीयू-बीजेपी के इन रिश्तों पर तंज कसते हुए कहा कि हम इस रिश्ते के तमाशे को हास्य और विनोद की नजरों से देखते हैं. कभी संघ युक्त तो कभी संघ मुक्त, नीतीश जी समझ नहीं पा रहे हैं. नूराकुश्ती चल रही है. हम दूर खड़े इस तमाशे को देख रहे हैं. सच है कि सुशील मोदी की पूरी विरासत यही है. उन्हें नीतीश जी का आभारी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-J&K के बाद अब भारत की नजरें POK पर, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिया बड़ा बयान