INDIA की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा-'ना लोगो तय कर पाये, ना संयोजक', PM के खिलाफ साजिश रचने का भी लगाया आरोप

सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद, जदयू समेत जो भी दल साथ खड़े होने की कोशिश में पटना से मुम्बई तक हाई प्रोफाइल बैठकें कर रहे हैं, वे सब अपने भ्रष्ट और वंशवादी कुनबे को बचाने के लिए व्याकुल हैं, लेकिन बातें संविधान और लोकतंत्र बचाने की करते है.

सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद, जदयू समेत जो भी दल साथ खड़े होने की कोशिश में पटना से मुम्बई तक हाई प्रोफाइल बैठकें कर रहे हैं, वे सब अपने भ्रष्ट और वंशवादी कुनबे को बचाने के लिए व्याकुल हैं, लेकिन बातें संविधान और लोकतंत्र बचाने की करते है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 80फीसद लोग पसंद करते हैं और जिनके नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवथा बन कर जी-20 की अगुवाई कर रहा है, उन्हें अपदस्थ कर देश को राजनीतिक अस्थिरता के हवाले करने के सिवा विपक्षी दलों के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद, जदयू समेत जो भी दल साथ खड़े होने की कोशिश में पटना से मुम्बई तक हाई प्रोफाइल बैठकें कर रहे हैं, वे सब अपने-अपने भ्रष्ट और वंशवादी कुनबे को बचाने के लिए व्याकुल हैं, लेकिन बातें संविधान और लोकतंत्र बचाने की करते हैं.

लालू के बयान पर कसा तंज

Advertisment

उन्होंने कहा कि वे केवल इसलिए एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री को "नरेटी पकड़ कर" गद्दी से उतारना चाहते हैं कि वह शख्स एक तरफ कालेधन, बेनामी सम्पत्ति और राजनीतिक लोगों के भ्रष्टाचार पर लगातार चोट कर रहा है और दूसरी तरफ 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ गरीबों को जनधन खाता, 15 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्ज्वला गैस जैसी सुविधाएँ देकर उनकी गरीबी दूर कर रहा है.

ये भी पढ़ें-RJD नेता प्रभुनाथ सिंह की 'नाथ' नहीं बन सकी SC, डबल मर्डर केस में सुनाई उम्रकैद की सजा, जज बोले-'...फिर तो भगवान ही मालिक!'

ना लोगो.. और ना ही संयोजक..

सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष से यह नहीं देखा जा रहा है कि लालू परिवार की 100 करोड़ की सम्पत्ति कैसे जब्त हो गई और तीन करोड़ गरीबों को पक्के मकान कैसे मिल गए?  इससे इनकी छाती फट रही है. उन्होंने कहा कि मुम्बई बैठक में विपक्ष न एक लोगो (प्रतीक चिह्न) पर सहमति बना पाया, न नीतीश कुमार संयोजक बन पाए. एकजुटता की मुहिम "नौ दिन चले अढाई कोस" का मुहावरा चरितार्थ कर रही है.

क्या कहा था लालू ने?

अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले आऱजेडी चीफ लालू यादव ने मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे और पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला था. लालू यादव ने आज था कि मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गले) पर चढ़ने जा रहे हैं  हमलोग आज के दिन. नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हम, उन्हें हटाना है.  लालू यादव के इस बयान के बाद एनडीए घटक में शामिल दल व बीजेपी ने उनपर जोरदार पलटवार किया था.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने INDIA गठबंधन की बैठक पर बोला हमला
  • कहा-ना तो लोगो तय कर पाए और ना ही संयोजक
  • पीएम मोदी के खिलाफ साजिश रचने का भी लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav PM Narendra Modi Nitish Kumar RJD INDIA Alliance meeting sushil modi Logo of INDIA
Advertisment