सुशील मोदी का तंज-'नीतीश कुमार का सपना टूट चुका है', जानिए-किस सपने की हो रही है बात?

उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही पीएम पद के अघोषित उम्मीदवार हैं और सीएम नीतीश का पीएम वाला सपना टूट चुका है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर तंज कसते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव संसद में लाकर व

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil modi

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक बार फिर से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही पीएम पद के अघोषित उम्मीदवार हैं और सीएम नीतीश का पीएम वाला सपना टूट चुका है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA पर तंज कसते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव संसद में लाकर विपक्ष कोई भी राजनीतिक लाभ हासिल नहीं कर सका है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने विपक्ष को उसके सभी मुद्दों पर करारा जवाब दिया है और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एजेंडा भी सेट कर दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-आशा कार्यकर्ताओं को मिलेंगे 2500 रुपये प्रतिमाह, तेजस्वी यादव ने दिया भरोसा

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों की बंगलुरू बैठक से लेकर लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने तक के घटनाक्रम से साफ है कि विपक्ष की ओर से कांग्रेस के राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री-पद के अघोषित उम्मीदवार होंगे और नीतीश कुमार का सपना टूट जाएगा. श्री मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष कोई राजनीतिक लाभ नहीं ले पाया. इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सभी मुद्दों पर करारा जवाब देकर 2024के चुनावों का एजेंडा भी सेट कर दिया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का अमर्यादित भाषण और 'फ्लाइंग किस' वाला आचरण अच्छा नहीं था (नॉट इन गुड टेस्ट). श्री मोदी ने कहा कि जिस विपक्षी एकता का ढोल पीटा जा रहा है, उसका पोल खुलने के डर से वे प्रस्ताव पर बहस के बाद सदन में मत-विभाजन से भाग गए. उन्होंने कहा कि सरकार के जवाब से निरुत्तर और हताश प्रस्तावक कांग्रेस सांसद ने बहस का जवाब देने के अपने अधिकार तक का उपयोग नहीं किया.

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज
  • 'नीतीश का सपना अब टूट चुका है'
  • राहुल गांधी ही हैं विपक्ष के अघोषित पीएम कैंडिडेट-सुशील मोदी

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar sushil modi rahul gandhi
      
Advertisment