/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/18/sushil-modi-94.jpg)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतीक अहमद जैसे दुर्दांत अपराधी की हत्या पर ऐसे आंसू बहा रहे हैं जैसे लग रहा है कि उनके परिवार के किसी सदस्य की मौत हो गई हो. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अतीक को जी कहकर संबोधित कर रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि बीजेपी लगातार सरकार से मांग रही थी कि शराब कांड में मरने वाले लोगों को मुआवजा दिया जाए फिर भी देर से ही सही, लेकिन सरकार ने सही फैसला लिया.
सीएम नीतीश पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी का वार
इसके अलावा सुशील मोदी ने मांग की कि जितने भी शराबबंदी के केस दर्ज किए गए हैं उसे खत्म किया जाए. अलग से स्पेशल कोर्ट का प्रावधान किया जाए और शराब कांड में जेल गए लोगों के लिए डिटेंशन सेंटर बनाया जाए. मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश सरकार दोहरी नीति अपनाती है. जब साल 2016 में खजूर बन्नी में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई तो उस समय मुआवजा दिया गया, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. यह बीजेपी की कोशिश का नतीजा है कि एक बार फिर से गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुआवजा मिलने लगा है.
यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update Today: बिहार में गर्मी ने तोड़ा 13 साल का रिकॉर्ड, पटना समेत इन जिलों में लू का अलर्ट
शराब से मौत पर मुआवजे को लेकर भी उठाये सवाल
वहीं, मोदी ने सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को तो राहत मिल रही है, लेकिन इसमें सरकार ने कई तारीख पथरिया अपना दिया. जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों को मुआवजा नहीं मिल सकेगा. सुशील मोदी ने शराब कांड में आंख गवा चुके लोगों और बीमार लोगों के लिए भी मुआवजा की मांग की. वहीं, इस सवाल के जवाब में के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अतीक जी बोल दिया आप सवाल उठा रहे हैं, लेकिन सम्राट चौधरी ने भी अतीक जी कह कर संबोधित किया वह क्या सही है? इस पर सुशील मोदी ने कहा कि भावना को समझें, सम्राट चौधरी आंसू नहीं बहा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- अतीक-अशरफ मर्डर पर सियासत जारी
- सीएम नीतीश पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी का वार
- अतीक मर्डर पर सवाल उठाने को लेकर घेरा
- शराब से मौत पर मुआवजे को लेकर भी उठाये सवाल
- 'मुआवजे पर दोहरा नीति अपना रही है बिहार सरकार'
Source : News State Bihar Jharkhand