logo-image

सुशील मोदी बोले- साल 2020 एनडीए की सफलता का नया कीर्तिमान गढ़ेगा

सुशील मोदी बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे और नई साल की बधाई दी.

Updated on: 02 Jan 2020, 09:31 AM

पटना:

बिहार में विधानसभा चुनावों की सुगबुहाट के साथ-साथ बीजेपी और जेडीयू में तल्खी के बीच डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का कहना है कि नया साल 2020 बिहार में एनडीए की सफलता का नया कीर्तिमान गढ़ेगा. नए साल के पहले दिन अपने सरकारी आवास पर मंत्रियों, सांसद और विधायकों के साथ मुलाकात कर मोदी ने देश और राज्य की समृद्धि, खुशहाली और प्रगति की कामना करते हुए शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. इसके बाद सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे और नई साल की बधाई दी.

यह भी पढ़ेंः स्कूलों में हो गीता श्लोक का पाठ तभी बचेगा भारत- गिरिराज सिंह

पत्रकारों के बातचीत में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस तरह से गुजरे साल 2019 में पूरे देश में बीजेपी को जोरदार सफलता मिली है और आम चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल कर केंद्र में दोबारा सरकार बनाने में एनडीए को सफलता मिली, ऐसे ही नया साल 2020 भी बिहार में एनडीए की शानदार सफलता का वर्ष होगा. मोदी ने कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के लिए एक बार फिर एनडीए के पक्ष में गोलबंद होगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विकास के प्रतीक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जाने वाले चुनाव में पहले से भी अधिक सीटों पर एक बार फिर जीत हासिल कर बिहार में मजबूत और स्थाई सरकार बनाएगी.

गौरतलब है कि बीते दिनों में जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला था. प्रशांत किशोर मोदी को परिस्थितिवश उपमुख्यमंत्री बताया था. किशोर ने ट्वीट कर कहा था, 'बिहार में नीतीश का नेतृत्व और जदयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय की है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं. 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उपमुख्यमंत्री बने सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.'

यह भी पढ़ेंः एनआरसी पर बोले रामविलास पासवान, प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर रखें भरोसा

इससे पहले उन्होंने कहा था कि इस बार जदयू को बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. इसके बाद सुशील मोदी ने ट्वीट कर किशोर पर निशाना साधा था. मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, '2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है. सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा. कोई समस्या नहीं है.' उन्होंने आगे लिखा था, 'जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. एक लाभकारी धंधे में लगा व्यक्ति पहले अपनी सेवाओं के लिए बाजार तैयार करने में लगता है, देशहित की चिंता बाद में करता है.'