तमाम झंझट से मिलेगी छुट्टी! अगले साल से ऑनलाइन जमा होगा भू-लगान

बिहार (Bihar) में अगले वित्तीय वर्ष से भू-लगान केवल ऑनलाइन जमा होगा, जिसका भुगतान क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किया जा सकेगा.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

तमाम झंझट से मिलेगी छुट्टी! अगले साल से ऑनलाइन जमा होगा भू-लगान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में अगले वित्तीय वर्ष से भू-लगान केवल ऑनलाइन जमा होगा, जिसका भुगतान क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किया जा सकेगा. इसके लिए बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है. सुशील मोदी ने भू-अर्जन के प्रत्येक चरण की कार्रवाई और भुगतान को कंप्यूटराइज्ड करने और भविष्य में भूधारियों को होने वाले मुआवजे के भुगतान को सीएफएमएस प्रणाली से जोड़ने का भी निर्देश दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महागठबंधन में CM फेस पर रार! तेजस्वी पर घटक दलों में असमंजस, कांग्रेस ने उछाला मीरा का नाम

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया से काम में काफी तेजी आई है. उन्होंने कहा कि दाखिल या खारिज के लिए जो याचिकाएं आई थीं, उनमें से 15 जनवरी, 2020 तक करीब 64 फीसदी का निष्पादन किया जा चुका है. शेष याचिकाओं को भी शीघ्रता के साथ निष्पादन किया जा रहा है. इसके साथ ही जमाबंदी को भी डिजिटल प्रक्रिया के साथ बिहार सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है.

ऑनलाइन भू-लगान भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 2019-20 में 15 जनवरी तक 18़16 लाख भूधारियों ने ऑनलाइन लगान जमा किया, जिससे 29.89 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक इलाके में इस साल फरवरी के अंत तक चार-चार डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे भू-अभिलेखों के कम्प्यूटरीकृत संधारण, दाखिल-खारिज व अन्य कायरें में तेजी आ सके.

यह भी पढ़ेंः जल जीवन हरियालीः 16,351 किमी लंबी बनेगी मानव श्रृंखला, 4 करोड़ लोग हो सकते हैं शामिल

उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी ने शुक्रवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, जिसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह, वित्त सचिव राहुल सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

Bihar Bihar Hindi News Sushil Kumar Modi Latest News Bihar
      
Advertisment