बिहार के लिए आपदा प्रबंधन व नगर निकायों की अनुदान राशि में 3 गुना वृद्धि

सुशील मोदी ने कहा कि 2019-20 में जहां बिहार के लिए आपदा प्रबंधन मदद में 569.50 करोड़ रूपये का प्रावधान था

सुशील मोदी ने कहा कि 2019-20 में जहां बिहार के लिए आपदा प्रबंधन मदद में 569.50 करोड़ रूपये का प्रावधान था

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बिहार के लिए आपदा प्रबंधन व नगर निकायों की अनुदान राशि में 3 गुना वृद्धि

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि आम बजट 2020-21 में 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर बिहार के लिए आपदा प्रबंधन एवं स्थानीय निकायों की अनुदान राशि में तीन गुना तक की वृद्धि का प्रावधान किया गया है. उपमुख्यमंत्री के साथ ही वित्तमंत्री का प्रभार संभाल रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि 2019-20 में जहां बिहार के लिए आपदा प्रबंधन मदद में 569.50 करोड़ रूपये का प्रावधान था, वहीं वह 2020-21 में बढ़ कर 1,888 करोड़ रूपये तथा नगर निकायों की प्रावधानित राशि 818.90 करोड़ रूपये से बढ़ कर 2,416 करोड़ रूपये हो गयी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बिहार: पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, आरजेडी ने पूछे यह 7 सवाल

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पहली बार पंचायती राज को प्राप्त होने वाली 5,018 करोड़ रूपये की राशि तीनों संस्थाओं जिला परिषद, प्रखंड समिति व ग्राम पंचायतों को प्राप्त होगी. सुशील ने कहा कि राज्य के नगर निकायों के लिए वर्ष 2019-20 में 818.90 करोड़ रूपये का प्रावधान था जिसे 2020-21 में 1597.1 करोड़ रूपये की बढ़ोत्तरी करते हुए करीब तीन गुना यानी 2,416 करोड़ रूपये कर दिया गया है. इनमें से पटना नगर निकाय को 408 करोड़ प्राप्त होगी जिसकी आधी राशि वायु की गुणवत्ता के सुधार पर तथा शेष आधी राशि पेयजल व ठोस कचरा प्रबंधन पर खर्च किए जायेंगे.

राज्य के अन्य स्थानीय निकायों को 2,008 करोड़ रूपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए 2020-21 में मिलने वाली 1,888 करोड़ रूपये में से पहली बार केन्द्र सरकार ने 80 प्रतिशत राशि आपदा का मुकाबला व 20 फीसदी उसे रोकने के कार्य पर खर्च करने का प्रावधान किया है. इसके अलावा बिहार के सूखा प्रभावित जिलों की योजनाओं को बनाने के लिए 20 करोड़ रूपये मिलेगा तथा अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए केन्द्र द्वारा बनाए गए फंड का लाभ भी बिहार को होगा.

यह भी पढ़ेंः बिहार में 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, एक्जाम हॉल में रखें इन बातों का ध्यान

सुशील ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को मिलने वाली 50 फीसदी राशि असम्बद्ध होगी जिसे अपनी योजना के अनुसार तीनों संस्थाएं खर्च कर पायेंगी जबकि शेष 50 प्रतिशत राशि स्वच्छता व पेयजल से जुड़ी योजनाओं पर खर्च होंगी. उन्होंने कहा कि 2020-21 के बजट में पहली बार बिहार के आंगनबाड़ी केन्द्रों को केन्द्र से अतिरिक्त पोषाहार के लिए प्राप्त राशि के अलावा 664 करोड़ रूपये प्राप्त होंगे ताकि कुपोषण को कम किया जा सके.

Nitish Kumar Bihar sushil modi Bihar Government
      
Advertisment