सुशील मोदी ने RJD को दिया जवाब, अपनी संपत्ति लालू यादव को गिफ्ट करने का कर दिया ऐलान

सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि 'पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ. ये दोनो संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ़्ट करने के लिए तैयार हूँ.

सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से कहा है कि 'पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ. ये दोनो संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ़्ट करने के लिए तैयार हूँ.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sushil modi

Sushil Modi( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में नई सरकार बनते ही बीजेपी RJD के मंत्रियों पर हमलावार है. खास कर सुशील मोदी पर जहां  खान एवं भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही उनकी संपत्ति जांच कराने को लेकर भी कहा था. जिसका अब बीजेपी सांसद ने जवाब दिया है. उन्होंने अपनी संपत्ति लालू परिवार को गिफ़्ट करने का ऐलान कर दिया है. साथ ही कहा है कि झूठा आरोप लगाने वालों पर मुक़दमा करूंगा .

Advertisment

दरअसल, सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 'पटना का खेतान मार्केट लालूजी की कृपा से 1995 में तैयार हुआ. लोदीपुर का मॉल किसका है मुझे पता नहीं. ये दोनो संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ़्ट करने के लिए तैयार हूँ. झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुक़दमा करूंगा.'

बता दें कि, मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने कहा था कि सुशील मोदी जुमलाबाज हैं. उसके जैसा दबंग अभी तक कोई नहीं है. बिहार के डिप्टी सीएम रहते सुशील मोदी ने लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा जमाया. इस बात से ही सुशील मोदी की दबंगता का पता चलता है लेकिन हम छोड़ेंगे नहीं उनके साथ-साथ पत्नी,भाई और भाई की पत्नी की संपत्ति की जांच करारूंगा. क्रिश्चन की जमीन पर जहां सुशील मोदी ने कब्जा जमाया है वो जमीन मेरे क्षेत्र में पड़ता था. जिसमें महिलाओं के लिए टीचर ट्रेनिंग खोला गया था जिसे बंद करा दिया गया. इस जमीन को सुशील मोदी ने अपनी पत्नी और भाई की पत्नी के नाम करवा दिया क्योंकि दोनों ही क्रिश्चन समाज से आते हैं. दोनों भाईयों ने क्रिश्चन लड़की से ही शादी की थी. 

Source : News Nation Bureau

BJP RJD JDU Tejashwi yadav Lalan Singh sushil modi Bihar Government Mahaagathabandhan
      
Advertisment