/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/12/sumo-72.jpg)
दोनों की मुलाकात पर सुशील मोदी ने कसा तंज( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुलाकत को लेकर तंज कसा है और सवालों की झड़ी लगा दी है. सुशील मोदी ने कहा कि झारखंड में राजद के समर्थन से चलने वाली झामुमो सरकार जब पंचायत-निकाय चुनावों में पिछड़ों को आरक्षण देने और जातीय जनगणना कराने से कतरा रही है, तब तेजस्वी प्रसाद यादव बताएँ कि उनकी पार्टी सरकार के साथ क्यों है?
झारखंड के साथ क्यों किया जा रहा अन्याय?
सुशील मोदी ने आगे कहा कि झारखंड में पिछड़ी जातियों को बिना आरक्षण दिये पंचायत चुनाव कराये गए और इसी तरह नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी है. जब देश के सभी राज्यों ने पिछड़ों को आरक्षण देकर निकाय चुनाव कराये, तब झारखंड के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के समर्थन से जातीय जनगणना कराने का निर्णय हुआ और यह काम शुरू भी हुआ, लेकिन झारखंड में जातीय जनगणना क्यों नहीं करायी जा रही है?
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन से तेजस्वी यादव ने की मुलाकात, जानिए-क्या हुई दोनों के बीच बात?
/newsnation/media/post_attachments/230d4c0fabdca2b14509535abfa1f6792614f89e00f996efc56db0c513f97ad5.jpg)
सोरेन सरकार पर खड़े किए सवाल
सुशील मोदी ने आगे कहा कि जब झामुमो जातीय जनगणना के पक्ष में है और उसके प्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले सर्वदलीय शिष्टमंडल में शामिल थे, तब सोरेन सरकार जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है? उन्होंने कहा कि राजद अलग झारखंड राज्य के गठन का प्रबल विरोधी था और लालू प्रसाद ने धमकी दी थी कि बिहार का बंटवारा उनकी लाश पर होगा. आज वे किस मुँह से झारखंड के हितैषी बन रहे हैं?
लालू यादव पर लगाया आरोप
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार में झामुमो की मदद से अपनी सरकार बचाने की मजबूरी में अलग झारखंड की मांग का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि लालू राज में गरीब आदिवासियों को लूटने के लिए चारा घोटाला हुआ था. इसके सभी पांच मामलों में लालू प्रसाद को सजा हुई.
HIGHLIGHTS
- सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव पर बोला हमला
- जातीय जनगणना के बहाने किया कटाक्ष
- लालू यादव पर भी कसा तंज
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us