केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद से ही बिहार में सियासी गर्मी तेज हो गई है. बयानबाजी लगातार जारी है JDU से लेकर RJD तक बीजेपी पर पलटवार कर रही है. ऐसे में अब बीजेपी के सासंद सुशील मोदी ने ललन सिंह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह केंद्र में मंत्री नहीं बन पाए इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. IRCTC घोटाले में 28 सितम्बर को आरोप तय होने वाला हैं और तेजस्वी यादव की जमानत भी उनकी धमकियों के कारण रद्द हो सकती है.
दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा खुलासा किय है कि साल 2017 में तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले में फंसाकर अमित शाह ने आरजेडी से जेडीयू का गठबंधन तुड़वाने की साजिश रची. जिसको लेकर उन्होंने पलटवार किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि ललन सिंह केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाए इसलिए निराश होकर ओछी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में पांच बार के विधायक, सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा का अपना पहला चुनाव 5.5 लाख वोटों से जीतने वाले गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक कद के आगे ललन सिंह अपना बौनापन पचा नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ललन सिंह कभी भी विधानसभा चुनाव लड़ने का हिम्मत नहीं जुटा पाए. अगर वे तीन बार सासंद बने तो बीजेपी की कृपा से और उन्हें राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनवाया गया था और अब घटिया बयानों से अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू और ललन सिंह इसलिए हताशा हैं कि अमित शाह ने केवल विकास की बात कर विरोधियों को मुस्लिम-कार्ड खेलने का मौका नहीं दिया. ललन सिंह 9 अगस्त के पहले तक IRCTC घोटाले में लालू परिवार की संलिप्तता के सबूत दे रहे थे. जांच में तेजी लाने के लिए CBI के संपर्क में थे, लेकिन अब एनडीए तोड़ने में CBI की भूमिका का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau