सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- लालू के इशारे पर सुधाकर सिंह दे रहे हैं CM नीतीश को गाली

भाजपा नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने राजद और जदयू पर जमकर वाक्य प्रहार किया.

भाजपा नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने राजद और जदयू पर जमकर वाक्य प्रहार किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sushil modi

सुशील मोदी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Sushil Modi big statement: भाजपा नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने राजद और जदयू पर जमकर वाक्य प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राजद विधायक सुधाकर सिंह लालू प्रसाद के इशारे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गाली दे रहे हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के बेटे सुधाकर सिंह के सहारे लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव के लिए रास्ते बना रहे हैं. नीतीश कुमार के राजद के साथ जाने के समय यह तय हुआ था कि शीघ्र ही नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप देगें और नीतीश कुमार केंद्रीय राजनीत में चले जाएंगे, लेकिन अब 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं. इसी वजह से लालू प्रसाद दवाब बनाने के लिए विधायक सुधाकर सिंह से नीतीश कुमार को गाली दिलवा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शराबबंदी कानून से आम जनता को नहीं शराब माफियाओं को मिल रहा फायदा!

अधिकारियों के साये के बीच सामाधान यात्रा
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार यात्रा पर निकले हैं, जो यात्रा सिर्फ अधिकारियों के बीच सिमट कर रह गयी है. विकास की जानकारी किसी मुख्यमंत्री को नहीं हो, यह हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों के साये के बीच सामाधान यात्रा कर रहे हैं. जिसमें जनता और जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जा रहा है और राजद के लोगों को शामिल नहीं किया गया है.

भाजपा का दरवाजा नीतीश के लिए हो चुका है बंद
मुख्यमंत्री को डर है कि कहीं जनता कोई अनहोनी ना कर दें. इसलिए अधिकारियों के बीच ही रहकर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. एक सवाल के जबाव में सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारे, लेकिन भाजपा का दरवाजा उनके लिए बंद हो गया है, जो किसी भी हालत में नहीं खुलेगा.

रिपोर्टर- रंजीत कुमार

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने नीतीश पर बोला हमला
  • कहा- भाजपा का दरवाजा नीतीश के लिए बंद
  • लालू के इशारे पर सुधाकर सिंह दे रहे हैं गाली

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics CM Nitish Kumar Tejashwi yadav bihar-latest-news-in-hindi sushil modi
Advertisment