सुशील मोदी ने ललन सिंह को किया सतर्क, कहा - राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष बनाए जा रहें है आप

सुशील मोदी ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए ललन सिंह को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कह दिया है कि वे नीतीश कुमार से बच कर रहें, नीतीश जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष बनाने जा रहे हैं.

सुशील मोदी ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए ललन सिंह को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कह दिया है कि वे नीतीश कुमार से बच कर रहें, नीतीश जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष बनाने जा रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lalan singh

Sushil Modi and Lalan Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार की राजनीति में अभी बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी और JDU के बीच बयानों की जंग छिड़ चुकी है. कभी JDU बीजेपी पर हमला करती है तो कभी बीजेपी JDU पर करती है. JDU ने बीजेपी के सासंद सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि बहुत जल्द अब उन्हें पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. बीजेपी सुशील मोदी का डिमोशन करने जा रही है. जिसको लेकर अब सुशील मोदी ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए ललन सिंह को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कह दिया है कि वे नीतीश कुमार से बच कर रहें, नीतीश जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष से जिलाध्यक्ष बनाने जा रहे हैं.

Advertisment

उन्होंने ललन सिंह पर हमला बोलते हैं कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत जल्द ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटकार मुंगेर का जिलाध्यक्ष बनाने जा रहे हैं. बीजेपी में ऐसी कोई परिपाटी नहीं है कि 17 साल के बाद किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए. उन्होंने कहा कि वे साल 2005 में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे. ऐसा कोई कारण नहीं है कि पार्टी उन्हें 17 साल के बाद फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी.

सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए उल जलूल बातों को प्रचारित कर रहे हैं. ऐसा क्या हो गया है कि पार्टी संजय जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर किसी और को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाएगी. दूर दूर तक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की ना तो कोई चर्चा है और ना ही इस तरह का कोई विषय है. बीजेपी में क्या हो रहा है यह पार्टी के लोगों को नहीं मालूम है लेकिन ललन सिंह को सबकुछ पता है कि बीजेपी के अंदर क्या हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Politics sushil modi JDU BJP sanjay-jaiswal Lalan Singh PM modi
Advertisment