विधानसभा पहुंचा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन कर रहे लोग

बिहार क पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर को निजी आवास और संघ कार्यालय के बाद विधानसभा परिसर ले जाया गया, जहां उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने और अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि चक्र अर्पित किया.

बिहार क पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर को निजी आवास और संघ कार्यालय के बाद विधानसभा परिसर ले जाया गया, जहां उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने और अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि चक्र अर्पित किया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Sushil Modi Cancer

सुशील कुमार मोदी का निधन( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Sushil Kumar Modi Death: बिहार क पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर को निजी आवास और संघ कार्यालय के बाद विधानसभा परिसर ले जाया गया, जहां उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने और अन्य बीजेपी नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि चक्र अर्पित किया. बता दें कि अंतिम संस्कार के दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता पटना के दीघा घाट श्मशान घाट पर मौजूद रहेंगे. 72 साल के सुशील कुमार मोदी पिछले कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने सोमवार को दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. सुशील मोदी बिहार में बीजेपी के प्रमुख नेताओं में गिने जाते थे.

Advertisment

आपको बता दें कि सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर में दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उसे पटना के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित उनके आवास पर ले जाया गया. वहीं अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा और बीजेपी राज्य मुख्यालय भी ले जाया जाएगा. जहां, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अपने दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी, जिसके बाद पार्थिव शरीर को पटना के दीघा घाट श्मशान घाट ले जाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी के निधन पर फफक-फफक कर रो पड़े अश्विनी चौबे, जानें क्या कहा?

सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे बीजेपी के तमाम नेता

वहीं आपको बता दें कि सुशील मोदी के आवास पर बिहार BJP के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए हैं, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे हुए हैं.

सुशील मोदी को BJP नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जदयू के कई नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में बीते सोमवार देर रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया.

'बहुत जल्दी हमें छोड़ कर चले गए' - संजय सरावगी 

इसके अलावा आपको बता दें कि सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि, ''वो बहुत जल्दी हमलोगों को छोड़ कर चले गए. उनका जाना हमारे लिए अपूर्णीय क्षति है. हम जैसे कई कार्यकर्ताओं को उन्होंने आगे बढ़ाया और बिहार में बीजेपी को खड़ा किया.'' 

HIGHLIGHTS

  • विधानसभा पहुंचा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर
  • सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे बीजेपी नेता
  • अंतिम दर्शन कर रहे लोग

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Patna News Bihar Hindi News Sushil Kumar Modi Death deputy cm sushil modi sushil modi cancer Sushil Modi Age Sushil Kumar Modi News Sushil Modi news Sushil Modi Funeral Sushil Modi died
      
Advertisment