Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन की खबर मिलते ही सोमवार देर शाम पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. पक्ष और विपक्ष के लगभग सभी नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि, ''उनका निधन बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है.'' सुशील मोदी का पार्थिव शरीर उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंच गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. उनके आवास पर बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं, जिसमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडे समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. साथ ही कई कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. इसके बाद पार्थिव शरीर को आरएसएस कार्यालय, बीजेपी कार्यालय, विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा और वहां भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद शाम 6 बजे दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
RSS प्रमुख ने भी जताया शोक
इस बीच, RSS प्रमुख ने भी शोक जताया है. उन्होंने लिखा है कि, ''बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद श्री सुशील कुमार मोदी के अचानक निधन से अतीव दुःख हुआ. इस समय हम सब की भावना उनके परिवार तथा असंख्य मित्र-प्रशंसकों के साथ है.'' साथ ही आगे उन्होंने लिखा कि, ''संघ के निष्ठावान स्वयंसेवक एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री रहे श्री सुशील जी सारे देश विशेषतः बिहार की चिंता करते थे. उनके निधन से एक जागृत सामाजिक कार्यकर्ता व कुशल राजनीतिक नेता को हमने खोया है.''
साथ ही आगे उन्होंने लिखा कि, ''वे सार्वजनिक जीवन में सैद्धांतिक निष्ठा व पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे. उनके परिवार को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें दुःख सहन करने की शक्ति दे तथा दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे.'' बता दें कि सुशील मोदी का अंतिम संस्कार पटना में होगा. बता दें कि दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से पटना लाया गया है. सुशील मोदी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां लोग श्रद्धांजलि देंगे.
अंतिम यात्रा का यह था कार्यक्रम
अपराह्न 12.00 बजे : पटना एयरपोर्ट (स्टेट हैंगर)
अपराह्न 01.00 बजे : राजेन्द्रनगर आवास
अपराह्न 03.00 बजे : विजय निकेतन संघ कार्यालय
अपराह्न 04.00 बजे : विधान सभा एवं विधान परिषद
अपराह्न 04.30 बजे : भाजपा प्रदेश कार्यालय
शाम 06.00 बजे : दीघा घाट (अंतिम संस्कार)
सुशील मोदी नहीं कर सकेंगे देहदान
इस बीच खबर ये भी आ रही है कि दधीचि देहदान समिति और मां वैष्णो देवी सेवा समिति के संरक्षक रहे सुशील कुमार मोदी अपना शरीर दान नहीं कर पाएंगे. कैंसर के कारण मेडिकल छात्र पढ़ाई नहीं कर पाएंगे या उनके अंग मरीजों के लिए ले लिए जाएंगे. बता दें कि सुशील मोदी ने राज्य में अंगदान और देहदान को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किये थे. उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनकी सक्रियता से नेत्रदान और देहदान में वृद्धि हुई. इस क्रम में उन्होंने अपने शरीर को भी दान करने का संकल्प लिया था.
HIGHLIGHTS
- पटना के आवास पर अंतिम दर्शन को उमड़ने लगी भीड़
- RSS प्रमुख ने भी जताया शोक
- सुशील मोदी नहीं कर सकेंगे देहदान
Source : News State Bihar Jharkhand