/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/30/sushil-modi-and-flood-46.jpg)
सुशील कुमार मोदी को किया गया रेस्क्यू
बिहार की राजधानी पटना पानी-पानी हो रखा है. इस पानी में आम जनता तो छोड़िए बड़े-बड़े नेता भी घिरे हुए हैं. उपमुख्यंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री प्रेम कुमार समेत कई नेताओं के घरों में पानी घुस गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपने घर में शुक्रवार की रात फंस गए थे. उनके घर में जल जमाव हो गया था.
और पढ़ें:पाकिस्तान के इस बड़े नेता बोले- किराए की भीड़ जुटाते हैं PM इमरान खान, UNGA को लेकर कही ये बात
दो दिन बाद सुशील कुमार मोदी अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकाले गए. राजेंद्र नगर से रेस्क्यू टीम ने उन्हें पानी से भरे हुए घर से बाहर निकाला. इधर प्रसिद्ध लोकगायिका शारदा सिन्हा भी घर में पानी भरने की वजह से फंस गई थी. उन्हें भी रेस्क्यू टीम ने आज बाहर निकाला.
#WATCH: Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi who was stranded at his residence in Patna, rescued by National and State Disaster Response Forces personnel. #BiharFloodpic.twitter.com/WwdbAcTWy6
— ANI (@ANI) September 30, 2019
शारदा सिन्हा ने ट्वीट किया कि वो राजेंद्र नगर में अपने घर में फंस गई हैं. मदद नहीं मिल पा रही है. पानी से बदबू आ रही है. जिसके बाद सोमवार को उन्हें निकाला गया.
#WATCH Bihar: Indian Air Force (IAF) choppers drop relief materials and food packages for people, in flood affected Patna. pic.twitter.com/sOQYGAFcGB
— ANI (@ANI) September 30, 2019
बता दें कि राजेंद्र नगर, कंकड़बाग समेत पटना के कई इलाके हैं जहां पानी जमा हो गई है. लोग अपना घर छोड़कर दूसरे जगह जा रहे हैं. वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है. वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर से पानी में घिरे लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. आसमान से उनके लिए खाना गिराया जा रहा है.