बीएमपी डीएसपी के तीन ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी, मिली करोड़ों की संपत्ति

बोधगया में पदस्थापित बीएमपी के डीएसपी विनोद कुमार रावत का दिनकर गोलंबर स्थित आवास में छापेमारी चल रही है.

बोधगया में पदस्थापित बीएमपी के डीएसपी विनोद कुमार रावत का दिनकर गोलंबर स्थित आवास में छापेमारी चल रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bodh gaya karwai

16 लाख के जेवरात के कागजात बरामद किए गए हैं. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बोधगया में पदस्थापित बीएमपी के डीएसपी विनोद कुमार रावत का दिनकर गोलंबर स्थित आवास में छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में कई खुलासे हुए हैं. छापेमारी के दौरान निगरानी विभाग ने 60000 रुपये कैश बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही टीम को 200 ग्राम के आसपास सोना भी मिला है. इसके साथ ही 16 लाख के जेवरात के कागजात बरामद किए गए हैं. इतना ही नहीं इसके अलावे इनके दो लॉकर भी हैं. विके रावत के पास तीन चार चक्के की गाड़ी है. साथ ही  जमीन के कई कागजात और बैंक डिटेल मिले हैं.  निगरानी डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि आज विनोद कुमार रावत के तीन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, जिसमें दिनकर गोलंबर के अलावे पटना राजा बाजार पिलर संख्या 15 के पास इनका फ्लैट है, उस में छापेमारी चल रही है. साथ ही इनके कार्यालय बोधगया में भी छापेमारी चल रही है.

Advertisment

2 बजे से छापेमारी की शुरुआत हुई थी और सभी जगह एक साथ छापेमारी हो रही है. दो अन्य जगह में क्या कुछ मिला है अभी राजीव कुमार ने नहीं बताया है. बताया जा रहा है कि 37 लाख के गबन के मामले में 2017 से इन पर जांच कर रही थी. जांच के उपरांत सही पाया गया और मामला दर्ज कर छापेमारी की गई है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Bodh Gaya News DCP Vinod kumar rawat
      
Advertisment