बिहार: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तेजस्वी ने खाली किया सरकारी बंगला, सुशील बंगले की सुविधाओं को देखते ही रह गए

सुशील मोदी मंगलवार की शाम इस आवंटित बंगले में पहुंचे तो वहां की साज-सज्जा देखकर हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि ऐसी साज-सज्जा तो मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी नहीं है.

सुशील मोदी मंगलवार की शाम इस आवंटित बंगले में पहुंचे तो वहां की साज-सज्जा देखकर हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि ऐसी साज-सज्जा तो मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी नहीं है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Social Media को आधार से लिंक करने की याचिका की Supreme Court में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तेजस्वी ने खाली किया सरकारी बंगला( Photo Credit : File Photo)

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को यह बंगला आवंटित किया गया है. सुशील मोदी मंगलवार की शाम इस आवंटित बंगले में पहुंचे तो वहां की साज-सज्जा देखकर हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि ऐसी साज-सज्जा तो मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी नहीं है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार : जनता दल (यूनाइटेड) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 4 मार्च को

उन्होंने कहा कि वे इस बंगले में नहीं रहेंगे, वरना आदत खराब हो जाएगी. वे यहां से केवल सरकारी काम निपटाएंगे. तेजस्वी को यह बंगला उपमुख्यमंत्री रहते आवंटित किया गया था. उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद इस बंगले को वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित कर दिया गया था, परंतु तेजस्वी इस बंगले को खाली नहीं करना चाहते थे. सरकार के इस आदेश के खिलाफ तेजस्वी पटना उच्च न्यायालय से सर्वोच्च न्यायालय तक गए.

यह भी पढ़ें: बिहार में पूर्व मुख्यमंत्रियों खाली करना होगा सरकारी बंगला, हाई कोर्ट ने बताया असंवैधानिक

अंत में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद तेजस्वी ने आठ फरवरी को अधिकारिक सरकारी बंगला खाली कर दिया था. अब यह बंगला उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित किया गया है. देखें कैसा है ये सरकारी बंगला

Source : IANS

RJD Sushil Kumar Modi teasvi tejashwi yadav bhihar
Advertisment