मुफ्त खाना नहीं खिलाया तो BJP MLC नवल किशोर यादव के समर्थकों ने महिला को पीटा

पीड़ित महिला ने सचिवालय थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
123

महिला ने MLC समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी है( Photo Credit : सोशल मीडिया)

एक तरफ बीजेपी खुद को महिलाओं का हितैषी बताती है और उनकी सुरक्षा का दावा करती है लेकिन इस बार जो हुआ है उसकी जितनी भी आलोचना की जाए उतनी ही कम होगी. दरअसल, बीजेपी MLC नवल किशोर यादव के समर्थकों पर एक महिला को पीटे जाने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ढाबे पर नवल किशोर के समर्थकों द्वारा खाना खाया गया और पैसा मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित महिला ने सचिवालय थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisment

क्या है मामला?

पीड़ित महिला के मुताबिक, BJP MLC के समर्थकों ने मुफ्त में भोजन खिलाने व मांस मछली का दवाब बनाया दा रहा था. महिला के मुताबिक, उसके ढाबे पर सिर्फ शाकाहारी भोजन ही जनता है. महिला बीजेपी एमएलसी के दुकान में किराए पर ढाबा चलाती है और हर माह समय पर किराया देती है.  बावजूद इसके उसे दुकान खाली करने के लिए मारा पीटा जाता है और प्रताड़ित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-CBI के सामने भीगी बिल्ली बन जाता है लालू परिवार: सुशील मोदी

पुलिस ने नहीं की सुनवाई

मूलरूप से समस्तीपुर की रहनेवाली पीड़ित महिला प्रीति झा के मुताबिक, वह पहले भी शिकायत दर्ज कराने के लिए सचिवालय  थाने में गई थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था और थाने से भगा दिया था. अब जब महिला के साथ फिर से एमएलसी के समर्थकों द्वारा मारपीट की गई तो वह पटना एसएसपी कार्यालय पहुंची. यहां पर तो एसएसपी से उसकी मुलाकात नहीं हुए लेकिन मौके पर पदाधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया और SHO सचिवालय के नाम एक पर्ची काटकर दे दिया और महिला से कहा कि अब आपकी FIR दर्ज कर ली जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • BJP MLC नवल किशोर के समर्थकों पर आरोप
  • मुफ्त खाना ना देने पर महिला की पिटाई
  • नवल किशोर की दुकान की किराएदार भी है पीड़ित महिला
  • सचिवालय थाने में पीड़ित महिला ने दी तहरीर

Source : News State Bihar Jharkhand

Naval Kishore Yadav patna news today BJP MLC Naval Kishore Patna News
      
Advertisment