राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह की अधीक्षिका वंदना गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. पुलिस वंदना गुप्ता को गिरफ्तार कर महिला थाना ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि उत्तर रक्षा गृह गायघाट में रह रही लड़कियों को अधीक्षिका वंदना गुप्ता द्वारा नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण कराने का मामला तूल पकड़ा था. गायघाट रिमांड होम से भागी एक युवती ने कोर्ट में होम संचालिका वंदना गुप्ता पर लड़कियों का शारीरिक और मानसिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाई थीं. युवती ने बताया था कि वहां गंदा काम होता है, बच्चियों को नशे का इंजेक्शन देकर अवैध धंधा करने के लिए विवश किया जाता है.
मामले में राजनीतिक दल से लेकर सामाजिक संस्थाओं ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद आनन-फानन में समाज कल्याण विभाग ने जांच के लिए एक टीम गठित की थी. गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर ही जांच कर उसकी रिपोर्ट दे दिया था, जिसमें अधीक्षिका वंदना गुप्ता को क्लीन चिट दे दिया गया था. साथ ही जांच टीम ने आरोपी युवती का व्यवहार गलत व उसके पति पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उसे दोषी करार दिया था. जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट होने पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें जांच के दौरान पुलिस को वंदना गुप्ता के खिलाफ कई पुख्ता सबूत मिले थे.
मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 फरवरी 2022 को स्वत: संज्ञान लिया था. कोर्ट में इंटरवेनर एप्लीकेशन भी दाखिल की गई. हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मुद्दे पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक को सिर्फ सीसीटीवी कैमरे देखकर ही लड़की के आरोपों को नकार कर उसे मानसिक विक्षिप्त बताने पर पर कड़ी फटकार लगायी थी. साथ ही संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था. हाईकोर्ट की फटकार के बाद समाज कल्याण विभाग ने जांच को गंभीरता से लिया था.
समाज कल्याण विभाग के निदेशक ने 4 फरवरी को अपने कार्यालय में पीड़िता को बयान के लिए बुलाया, जहां उसके साथ जो हुआ और जो बालिका गृह में होता है, उन सभी बिंदुओं को नोट किया गया. जहां महिला विकास मंच की टीम भी मौजूद थी. लगभग दो से तीन घंटे तक पीड़िता से 11 सवाल पूछे गए थे और इसका जवाब भी नोट किया गया था. आज उसी का परिणाम है कि वंदना गुप्ता की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा कर ली गई है.
Source : News Nation Bureau