logo-image

बिहार में सुधा दूध हुआ महंगा, इस दिन से कीमतों में होगा इजाफा

11 अक्टूबर से सुधा दूध की कीमतों में 3 रुपए तक की वृद्धि देखने को मिलेगी. सुधा गोल्ड दूध का एक लीटर का पैकेट अब 56 की जगह 59 रुपए में मिलेगा. सुधा शक्ति दो रुपए लीटर महंगा हो गया है, जबकि सुधा गाय का दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.

Updated on: 08 Oct 2022, 09:35 AM

Patna:

महंगाई की मार जनता झेल रही है लगातार सभी चीजों के दाम बढ़ते जा रहें हैं. खाद्य पदार्थों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम लोगों की जेब पर भार पर रहा है. कोरोना काल के बाद से ही सभी चीजों के दाम बढ़ते जा रहें हैं. ऐसे में अब बिहार के लोगों की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है. 

11 अक्टूबर से सुधा दूध की कीमतों में 3 रुपए तक की वृद्धि देखने को मिलेगी. सुधा गोल्ड दूध का एक लीटर का पैकेट अब 56 की जगह 59 रुपए में मिलेगा. सुधा शक्ति दो रुपए लीटर महंगा हो गया है, जबकि सुधा गाय का दूध दो रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.

पटना डेयरी के नए रेट लिस्ट के मुताबिक सुधा गोल्ड दूध का एक लीटर पैकेट अब 56 की जगह 59 रुपए का आएगा. सुधा गोल्ड के आधा लीटर का पैकेट अब 28 की जगह 30 रुपए में मिलेगा. इसके लिए प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है.

रोजमर्रा की चीज में शामिल दूध के दाम बढ़ने से घर के बजट पर असर पड़ना तय है. जानकारी के मुताबिक बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी 60 फीसद है. ऐसे में इस महंगाई का चौतरफा असर पड़ेगा. सुधा ने गोल्ड और शक्ति दूध पर तीन रुपए प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ाई है, जबकि सुधा हेल्दी और गाय के दूध की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है.