राजधानी पटना में शराबबंदी के बाद ऐसे नशे में डूब रहे युवा, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

बहादुरपुर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया है.

बहादुरपुर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
patna crime

नशे में डूब रहे युवा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बहादुरपुर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया है. घटना के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी अमित रंजन ने बहादुरपुर थाना परिसर में रविवार की दोपहर करीब दो बजे प्रेस वार्ता कर बताया कि 11 फरवरी 2023 की रात्रि करीब डेढ़ बजे बहादुरपुर थानाध्यक्ष युगेश चंद्र अपने दल-बल के साथ विशेष छापेमारी में थे. तभी उन्होंने देखा कि कुम्हरार ओवर ब्रिज के पास 5-6 लड़के एकत्रित हैं और किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं. वहीं, पुलिस गाड़ी को आते देख सभी लड़के भागने लगे. जिसके बाद थानाध्यक्ष युगेश चंद्र दल-बल की सहयोग से सभी को पकड़ कर तलाशी ली. तालाशी के क्रम में पकड़े गए लड़कों के पास से एक कट्टा, छह कारतुस, छह मोबाइल बरामद किए गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूर्णिया में समाधान यात्रा पर घमासान, विकास नहीं होने से नाराज लोग

शराबबंदी के बाद ऐसे नशे में डूब रहे युवा
जिसके बाद लड़कों से पूछताछ की गई. इस क्रम में सभी लड़कों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि हमलोग नशा करते हैं और नशीले सूई का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही हमलोग रात में सन्नाटा का फायदा उठाकर राहगीर से पैसा और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इसके बावजूद हमलोग आज तक पुलिस के पकड़ में नहीं आए है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार के रात्रि करीब डेढ़ बजे भी पकड़े गए बदमाश कुम्हरार गुमटी के पास अपराध की योजना बनाते हुए रंगे हाथ पकड़े गये. 

पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के क्रम में सोनू कुमार के द्वारा स्वीकार किया गया कि ये गोविन्द मित्रा रोड में मेडिकल दुकान में काम करते हैं. जहां से इनके द्वारा नशा की सूई लिजेसिक लाकर अन्य ग्राहकों को थोक भाव में देते थे. सोनू और प्रशांत दोनों मिलकर हथियार की भी सप्लाई करते हैं. इनलोगों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि सैदपुर हॉस्टल में रहने वाला लड़का विपुल कुमार के पास भी ये लोग हथियार देने गए हैं.

लड़कों की पहचान
थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बहादुरपुर थाना के संदलपुर गांव निवासी ज्योतिष मेहता का बेटा विकास कुमार, मुन्ना सहनी का बेटा गोलु कुमार व नरेश सहनी का बेटा रिशु कुमार, सुलतानगंज थाना के दरगाह रोड कर्बला निवासी मोहम्मद नजीर का बेटा मो० शहजाद उर्फ गरचिरवा, बहादुरपुर थाना के पंचवटी नगर निवासी गणेश रजक का बेटा सोनू कुमार और मोतिहारी जिला के ढाका थाना क्षेत्र निवासी राजेश कुमार का बेटा प्रशांत कुमार के रूप में की गई है. जबकि इस कांड में दो बदमाश भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मोहम्मद शहजाद और रिशु कुमार का अपराधिक इतिहास भी रहा है.

HIGHLIGHTS

  • नशे में डूबता बिहार
  • शराबबंदी के बाद ऐसे नशे में डूब रहे युवा
  • पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna Crime News hindi news update Bihar Crime News bihar latest news Crime news बिहार न्यूज
Advertisment