logo-image

स्कूल की ऐसी हालत, एक ही कमरे में कक्षा 1 से लेकर 5वीं की हो रही पढ़ाई

गया जिले के गुरारू प्रखंड के बरोरह पंचायत में रौंदा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति ऐसी है कि इसे कोई भी देख दंग रह जाएगा.

Updated on: 15 Nov 2022, 01:17 PM

highlights

. गया के स्कूल की हालत खराब

. एक ही कक्षा में 1-5वीं तक के छात्र कर रहे पढ़ाई

 

Gaya:

गया जिले के गुरारू प्रखंड के बरोरह पंचायत में रौंदा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति ऐसी है कि इसे कोई भी देख दंग रह जाएगा. बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने व शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर जहां दर्जनों कार्यक्रम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. वहीं एक हालत यह है कि स्कूल को अपना भवन तक नसीब नहीं है. जर्जर भवन के एक हीं कमरे में सैकड़ों बच्चों को बैठाया जा रहा है. कुछ बच्चे टेबल पर तो कुछ जमीन पर बैठे दिख रहे हैं. इस संबंध में बरोरह पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने बताया कि इसके लिए विद्यालय के प्रभारी ही नहीं, बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी भी दोषी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से भवन के जर्जर होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है.

यह भी पढ़ें- बिहार के मंत्री ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- नौकरी छीनने का किया काम

विद्यालय भवन के जर्जर पड़े एक ही कमरे में सैकड़ों बच्चों को बैठाया जा रहा है और कहा कि शिक्षक की दुर्दशा काफी खराब है. वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव राम ने बताया कि जिले के भवनहीन विद्यालय को लेकर समीक्षा बैठक की गई है. विभाग में राशि की कमी के कारण स्कूल भवानहीन है. इसके साथ ही बताया कि इसके लिए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन के पहल पर केंद्रीय सहायता योजना की राशि से भवनहीन विद्यालय का भवन जल्द बनाया जाएगा.