Success Story : कोरोना ने छीना रोजगार, नीतीश सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ने दिखाई नई राह

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बल पर अंकित ने अपनी तकदीर बदल डाली. कोरोना के वक्त उनका रोजगार छिन गया था. नीतीश कुमार की योजना ने बदली दुनिया, अब दूसरों को भी दे रहे रोजगार

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ankit

अंकित राज (social media)

पटना जिले के पैजना गांव के निवासी अंकित राज ने साबित कर दिया कि जिनके हौसलों में उड़ान होती है उन्हें कोई हरा नहीं सकता है. इसमें मददगार बनी बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना. इसका लाभ उठाकर अंकित ने अपनी एक नई राह बनाई. इससे उन्होंने अपनी गरीबी तो दूर की ही अन्य लोगों को भी रोजगार दिया.  

Advertisment

कोरोना के बाद संघर्ष की कहानी 

कोरोना महामारी के वक्त जब देशभर में लॉकडाउन लगा. लाखों लोगों की तरह अंकित राज की भी रोजी—रोटी चली गई. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, बख्तियारपुर से जीवविज्ञान में स्नातक करने वाले अंकित दिल्ली में छोटे-मोटे कामों करके अपने परिवार को चला रहे थे. महामारी के दौरान उन्हें दिल्ली छोड़कर गांव लौटना पड़ा. उनके पास न नौकरी थी, न साधन. बस जीवन चलाने की चुनौती थी. 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ने बदली किस्मत

गांव लौटने पर अंकित को जानकारी मिली कि बिहार की नीतीश सरकार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना चला रही है. इसके तहत 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है. वह भी बिना किसी गारंटी के. इस योजना ने उनके जीवन को नई दिशा दी. तीन किश्तों में प्राप्त इस राशि से अंकित ने कॉपी निर्माण इकाई शुरू की. अंकित अब न केवल स्थानीय जरूरतों को पूरा कर रहें हैं, बल्कि दूसरे  युवाओं को भी रोजगार दे रहे हैं.

कॉपी निर्माण: गांव से उठी नई क्रांति

अंकित की यूनिट में आधुनिक मशीनें चल रही हैं. इनसे हर दिन हजारों कॉपियां तैयार होती हैं. ये कॉपियां गांव के दुकानदारों से लेकर स्कूलों तक पहुंच रहीं है. बाढ़ जैसे पिछड़े इलाकों में, जहां     अब तक महंगी कॉपियों के लिए दूसरे जिलों पर निर्भरता रहती थी. अब अंकित स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण और सस्ती कॉपियां मिल रही हैं. अंकित कहते हैं “हम सिर्फ कॉपी नहीं बनाते, हम शिक्षा को भी सुलभ बनाते हैं,”.

5000 से अधिक लोगों को परोक्ष रूप से काम मिल रहा

अंकित ने बताया कि उन्‍होंने कॉपी बनाने के काम में अपने साथ कई स्‍थानीय युवाओं को जोड़ा है. उनकी इस कॉपी बनाने के उद्यम से न केवल करीब 50 लोगों को सीधे तौर पर परिवार चल रहा है. बल्कि 5000 से अधिक लोगों को परोक्ष रूप से काम मिल रहा है. उनके इस साहसिक प्रयास से स्वरोजगार से आत्मनिर्भरता का रास्‍ता तैयार हुआ है.

चुनौतियां भी आईं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी

अंकित बताते हैं कि व्यवसाय के शुरुआती दिनों में बाजार की प्रतिस्पर्धा,बारिश में कागज का खराब होना, समय पर पेमेंट न मिलना और कच्चे माल की कमी जैसी समस्याएं थी. लेकिन अंकित ने हार  नहीं मानी. उन्होंने इन चुनौतियों को अवसर में बदला. आज वही चुनौती उनकी पहचान बन गई है.

सरकार का दूरदर्शी विजन बना युवाओं की ताकत

अंकित बताते हैं कि कभी बिहार को बीमारू राज्‍य के रूप में जाना जाता था. लेकिन मुख्‍यमंत्री    उद्यमी योजना के जरिए बिहार के युवा आत्‍मनिर्भर हो रहे हैं. इसका असर अब दिखने भी लगा.   बिहार आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है. अंकित का मानना है कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना युवाओं और बेरोजगारों के लिए मील का पत्‍थर साबित होगी. युवा उद्यम करना चाहता है, बिहार सरकार उसे प्रोत्‍साहित कर रही है. अंकित का कहना है कि आज हजारों युवाओं ने इस योजना के तहत लोन लेकर खुद का व्यवसाय शुरू किया है. कोई डिजिटल प्रिंटिंग कर रहा है, कोई फर्नीचर बना रहा है, कोई आईटी सर्विस दे रहा है.

Bihar News Bihar
      
Advertisment