शेखपुरा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

शेखपुरा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में मंगलवार की सुबह छापेमारी की.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
sheikhpura news

शेखपुरा पुलिस के हाथ लगी कामयाबी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

शेखपुरा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव में मंगलवार की सुबह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट के मामले में फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. छापेमारी का नेतृत्व अरियरी थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मोहन सिंह ने की. इस घटना पर अरियरी थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गत 6 दिसंबर की शाम गांव के राधे चौधरी की पत्नी धनमंती देवी अपने घर से शौच के लिए बाहर निकली थी. तभी घर के पिछे घात लगाए बैठे गांव के एक युवक शेरू चौधरी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- एक्शन में मधेपुरा उत्पाद विभाग की टीम, 31 लोगों को किया गिरफ्तार

महिला द्वारा घटना के दौरान शोर मचाए जाने के बाद उसके पति सहित अन्य गांव वाले भी मदद के लिए पहुंचे. युवक ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया. घटना की शिकायत करने पर आरोपी युवक के परिवार वालों ने उल्टा महिला के परिवार वालों के साथ मारपीट करने लगे. जिसमें महिला का पति बुरी तरह घायल हो गया था. घटना के संबंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी. उक्त मामले में शेरू चौधरी, रोहित कुमार, गौरी चौधरी फरार चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में तीनों को धर दबोचा, जबकि एक अन्य आरोपी निकल भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर चुकी है. बिहार में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधी बेखौफ हैं. आए दिन राज्यभर से दुष्कर्म की खबरें सामने आती रहती है.

रिपोर्टर- धर्मेंद्र कुमार 

HIGHLIGHTS

  • पुलिस ने गुप्ता सूचना पर की अपराधियों की गिरफ्तारी
  • 6 दिसंबर, 2022 को रेप की घटना को अंजाम देने की कोशिश
  • दिसबंर से फरार चल रहे थे अपराधी

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar news update Sheikhpura Crime News bihar local news Sheikhpura News Crime news
      
Advertisment