पूर्णिया में छात्र की संदिग्ध हालत में मिली लाश, पिता ने मकान मालिक पर लगाया आरोप

पूर्णिया में बीते सोमवार की देर रात छात्रावास के कमरे से एक छात्र की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

पूर्णिया में बीते सोमवार की देर रात छात्रावास के कमरे से एक छात्र की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
purnia crime

छात्र की संदिग्ध हालत में मिली लाश( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पूर्णिया में बीते सोमवार की देर रात छात्रावास के कमरे से एक छात्र की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. छात्रावास की मालकिन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई. घटना पूर्णिया शहर के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिस्त्री टोला की है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज पंचायत के छातापुर के रहने वाले संजीव कुमार सुमन के बेटा अंकित कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं मौत की खबर मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mob Lynching in Chapra: छपरा हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, अब तक कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी

फंदे से लटका मिला छात्र का शव
मृतक के पिता संजीव कुमार सुमन ने बताया कि अंकित छातापुर कॉलेज में इंटर के लिए एडमिशन कराया था. दो माह पूर्व ही पूर्णिया के मिस्त्री टोला स्थित मनोज कुमार केशरी के छात्रावास में रहकर पढ़ाई की तैयारी कर रहा था. उसका किसी से ना ही कोई विवाद या दुश्मनी थी. देर रात को पुलिस ने फोन पर सूचना दिया कि उनके बेटे की फंदे से लटककर मौत हो गई है. यह सुनते ही उनके होश ही उड़ गए.

पिता ने जताई हत्या की आशंका
संजीव ने बताया कि देर रात को जब छात्रावास में जाकर देखा तो अंकित की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. गले पर फंदे का निशान भी नहीं था. रूम में सभी सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा था. उसका मोबाइल भी कुंदन नाम के एक युवक के पास से मिला. संजीव ने बताया कि पुलिस ने उनके आने से पहले ही लाश को फंदे से उतार दिया. उन्होंने मकान मालिक, कुंदन और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर थाना में मामला दर्ज करा दिया है. वहीं, संजीव ने पुलिस पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • फंदे से लटका मिला छात्र का शव
  • पिता ने जताई हत्या की आशंका
  • मकान मालिक समेत कई लोगों पर लगाया आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Crime news purnia news Bihar Crime New bihar local news
Advertisment