पटना में CTET और BTET के अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, तेजस्वी यादव ने कही धर्य रखने की बात

पटना में आज पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
tejasvi on protest

फाइल फोटो( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

पटना में आज पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई. हालांकि बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया. आपको बता दें कि करीब 5000 CTET और BTET पास कैंडिडेट डाकबंग्ला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. ये अभ्यर्थी सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे थे. भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनाथ थी. ये कैंडिडेट बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. CTET, BTET पास इन कैंडिडेट्स की मांग थी कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए. 

Advertisment

बता दें कि बिहार में एसटीईटी परीक्षा 8 साल बाद हुई थी. नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया. जनवरी 2020 में ऑफलाइन मोड में परीक्षा हुई, लेकिन 2-3 सेंटरों पर फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर उसे रद्द कर दिया गया. दोबारा परीक्षा सितंबर 2020 में हुई. तब ये ऑनलाइन हुई थी.

टीचर भर्ती की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी जिलाधिकारी से बात हुई हमने वो तस्वीर देखी है. स्टूडेंट्स से प्रार्थना है कि थोड़ा इंतजार कीजिए. ये आपकी सरकार है और सब लोगों से बात भी कर रहे हैं. हम लोग गंभीर हैं और जांच कमेटी बन गई है. इसमें शीघ्र कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम बीजेपी के लोग नहीं है केवल जुमलेबाजी कर रहे हैं. रोजगार और नौकरी की दिशा में काम हो रह हैं. बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए काम करना है

वहीं, इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. एक तरफ तेजस्वी यादव ने जांच के आदेश दिए हैं. दूसरी तरफ बीजेपी मामले में सरकार को घेरती नजर आई. बीजेपी नेता प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार 20 लाख नौकरी की बात कह रही है और अधिकारी अभ्यर्थियों पर लाठी चला रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Patna News In Hindi BTET Tejashwi yadav Patna News bihar police BTET Protest in Patna CTET
      
Advertisment