बिहार से सामने आई अजब प्रेम कहानी, एक बहन से नाराज होकर दूसरी को बनाया गर्लफ्रेंड

बिहार के मुजफ्फरपुर से अजीब सा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसमें पहले तो युवक की शादी प्रेमिका के साथ तय हो जाती है, लेकिन किसी बात को लेकर प्रेमी नाराज हो जाता है और लड़की की बहन से दिल लगा बैठता है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
traingle love story

बिहार से सामने आई अजब प्रेम कहानी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के मुजफ्फरपुर से अजीब सा प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जिसमें पहले तो युवक की शादी प्रेमिका के साथ तय हो जाती है, लेकिन किसी बात को लेकर प्रेमी नाराज हो जाता है और लड़की की बहन से दिल लगा बैठता है. सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह किसी फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि रियल लाइफ स्टोरी है. जहां दो परिवारों की हामी से पहले युवक और युवती का निकाह तय होता है. जिसके बाद दोनों के बीच घंटों बातें शुरू हो जाती है. करीब दो साल तक दोनों के बीच बातचीत होती रही. बातों के दौरान वीडियो कॉल पर युवक अपनी होने वाली वाइफ से रंगीन बाते करना चाहता है, लेकिन लड़की इसके लिए मना कर देती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब Y कैटेगरी की सुरक्षा में रहेंगे बागेश्वर बाबा, कमांडो सहित 8 जवान रहेंगे सुरक्षा में हरदम तैनात

अजब प्रेम की गजब कहानी

लड़की के मना करने के बाद युवक उससे नाराज हो गया और उससे बात करना बंद कर दिया और शादी से इंकार कर दिया. जैसे ही रियाज ने शादी से मना किया, उसकी प्रेमिका परेशान हो गई. रियाज ने उसका कॉल उठाना भी बंद कर दिया, जिसके बाद लड़की ने पड़ोस में रहने वाली रिश्ते में बहन के घर गई और उसके फोन से रियाज को वीडियो कॉल किया. जिसके बाद उसकी बहन का नंबर रियाज के पास चला गया और उसने उसकी बहन से बातचीत करना शुरू कर दिया. इस बीच रियाज और लड़की की बहन की बीच नजदीकियां बढ़ गई.  

गर्लफ्रेंड को छोड़ उसकी बहन से हुआ प्यार

जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. वहीं, इस बात का पता उसकी एक्स गर्लफ्रेंड को चल गई और उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि यह पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार से सामने आई अजब प्रेम कहानी
  • गर्लफ्रेंड ने नहीं मानी डिमांड तो शादी से किया इंकार
  • फिर उसकी बहन से ही हो गया प्यार

Source : News State Bihar Jharkhand

muzaffarpur crime news hindi news update muzaffarpur-news bihar News bihar Latest news Bihar love story strange love story
      
Advertisment