Love Triangle: पति - पत्नी की अजब प्रेम कहानी, पत्नी की बेवफाई पर पति ने दे दी जान

मामला नालंदा जिला के परवलपुर थाना छेत्र के धनावा गांव की है. जहां पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पत्नी ने दूसरी शादी कर ली जिससे वो परेशान हो गया और अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
charting

पति ने दे दी जान ( Photo Credit : फाइल फोटो )

प्रेम कहानी आपने फिल्मों में देखी होगी, लेकिन असल जिंदगी में शायद ही आपको ऐसा कुछ देखने को मिला होगा. नालंदा जिले से एक ऐसा प्रेम पति का पत्नी के लिए देखने को मिला है जिसे देख आपको भी लगेगा कि कोई फिल्म की कहानी है. जहां पति अपनी पत्नी से इतना प्यार करता था कि पत्नी के दूसरी शादी करने पर उसे सदमा लग गया जो वो बरदाश्त नहीं कर पाया और अपनी जान दे दी. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक साल पहले पत्नी ने अलग होने की बात कही थी तब पति ने खुद की जान देनी चाहिए लेकिन उस समय उसे बचा लिया गया था. 

Advertisment

पति ने फांसी लगाकर दे दी जान 

मामला नालंदा जिला के परवलपुर थाना छेत्र के धनावा गांव की है. जहां पति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पत्नी ने दूसरी शादी कर ली जिससे वो परेशान हो गया और अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. दोनों को दो बच्चे भी हैं लेकिन फिर भी पत्नी बच्चों को भी छोड़कर प्रेमी के पास चली गई और उससे शादी रचा ली. जैसे ही इस बात की जानकारी पति को हुई वो इस बात को बरदाश्त नहीं कर पाया. 

यह भी पढ़ें : Bageshwar Baba: कैसे लगाई जाती है बागेश्वर बाबा के दरबार में अर्जी ? जानिए कब आएगा आपका नंबर

2010 में दोनों की हुई थी शादी 

दोनों की शादी 2010 में धूमधाम से हुई थी. पति का नाम डोमन केवट है जिसकी शादी पटना के अब्दुल्लाचक निवासी जुली से हुई थी. शादी के दो साल बाद ही पत्नी पति से नाराज होकर मायके चली आई थी. जिसके बाद बहुत समझाने के बाद वो वापस ससुराल गई थी, लेकिन एक महीने पहले ही जॉब के नाम पर वो पति और बच्चों को लेकर मायके चली आई. जहां उसका पहले से ही किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था और फिर अचानक वो घर छोड़कर चली गई और अपने प्रेमी से शादी कर ली. जैसे ही इस बात की जानकरी पति को हुई तो वो पहले अपने घर वापस आया और वहां उसने खुद को फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि ये पहली बार नहीं है जब इससे पहले भी पत्नी ने अलग होने की बात कही थी तो उसने आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त किसी तरह उसे बचा लिया गया था.   

HIGHLIGHTS

  • पति ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान 
  • पत्नी का किसी और से चल रहा था प्रेम प्रसंग 
  • दोनों की शादी 2010 में धूमधाम से हुई थी

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police bihar police Nalanda News Nalanda crime News Bihar News
      
Advertisment