आरा में अजीबोगरीब मामला, नवजात बच्चे की चोरी की कोशिश

बिहार के आरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां आरा सदर अस्पताल के प्रसुति विभाग से रात के अंधेरे में एक नवजात बच्चे की चोरी कर भागने के प्रयास करने की बात कही जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
aarah news

आरा में अजीबोगरीब मामला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के आरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां आरा सदर अस्पताल के प्रसुति विभाग से रात के अंधेरे में एक नवजात बच्चे की चोरी कर भागने के प्रयास करने की बात कही जा रही है. इधर नवजात बच्चे के पिता और अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के परिजनों की तत्परता से बच्चे की चोरी करने की योजना को विफल कर भी दिया. साथ ही लोगों ने चोर को भी पकड़ लिया, लेकिन बच्चा चोर मौके का फायदा उठाकर भीड़ की चंगुल से भाग निकला. जिसके बाद इस घटना से गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में जमकर हो हंगामा मचना शुरू कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक ने नगर थाना पुलिस को फोन कर बुलाया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर

आरा में अजीबोगरीब मामला

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे गुस्साए परिजनों को किसी तरह शांत कराकर पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई.  जबकि अस्पताल में हो हंगामा की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सुरेश प्रसाद सिंह और उपाधीक्षक डॉ अरूण कुमार दोनों ही घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया. साथ ही इस मामले में जो भी दोषी है, उन पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी रुबी देवी पिछले 10 तारीख को डिलीवरी कराने के लिए आरा सदर अस्पताल के प्रसुति विभाग में भर्ती हुई थी. जहां उसी दिन शाम में ऑपरेशन के बाद रुबी देवी ने गर्भ में पल रहे नवजात शिशु को जन्म दिया.

बाल-बाल बचा बच्चा

इस बीच कल रात जब वो अपने बच्चे के साथ डिलीवरी वार्ड में सो रही थी. तभी मुंह पर मास्क लगाए एक अज्ञात व्यक्ति डिलीवरी वार्ड में घुस आया और बच्चे को खेलाने के बहाने गोद में उठाकर धीरे से लेकर भागने लगा.इस दौरान बच्चे की मां की नींद खुल गई और वो बच्चा चोरी होने को लेकर चीखने-चिल्लाने लगी. बच्चे की मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल में सो रहे बच्चे के पिता और मरीज के परिजन भी जाग खड़े हुए और बच्चा चोरी कर भाग रहे शख्स को खदेड़ कर पकड़ लिया. जहां बच्चा चोरी के आरोपी शख्स ने प्रसुति विभाग में कार्यरत जीएनएम पर इस साजिश में हाथ होने की बात बताई, लेकिन उसी वक्त चोरी के आरोप में पकड़ा गया शख्स लोगों की आंख में धूल झोंक मौके से फरार हो गया. 

लोगों की आंख में धूल झोंक मौके से फरार हुआ चोर

इसके बाद पीड़ित परिजन मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिए. पीड़ित परिजनों की मानें तो अस्पताल में बड़ी संख्या में सुरक्षा गार्ड और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में बच्चा चोरी करने का प्रयास की घटना कहीं ना कहीं अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ज्ञात हो कि आरा सदर अस्पताल में इसके पहले भी कई बार बच्चा चोरी करने का प्रयास किया जा चुका है और हर बार कार्रवाई के नाम पर अस्पताल प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देती है नजर आई है.

HIGHLIGHTS

  • आरा में अजीबोगरीब मामला
  • नवजात बच्चे की चोरी की कोशिश
  • भागने में कामयाब हुआ चोर

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news aarah crime Crime news aarah news Bihar crime
      
Advertisment