उत्पाद विभाग की टीम पर किया गया पथराव, चार जवान हुए घायल
जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मोड़ के पास मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग की टीम पर सड़क पर जेसीबी लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान चारों ओर से वाहनों पर जमकर पथराव किया गया.
क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार में शराबबंदी कानून होने के बाद भी आये दिन इसके मामले निकलकर सामने आते रहते हैं और शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि जब पुलिस के टीम छापेमारी करने पहुंचती है तो उन पर हमला कर दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला जमुई से आया है. जहां जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग मोड़ के पास मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग की टीम पर सड़क पर जेसीबी लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान चारों ओर से वाहनों पर जमकर पथराव किया गया. जिससे स्कॉर्पियो वाहन का शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. इस पथराव में चार जवान को मामूली चोटे आई है जबकि कई पदाधिकारी बाल-बाल बच गए हैं.
बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम शराब के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए गिद्धेश्वर की ओर गई थी, लेकिन लौटने के दौरान जैसे ही उत्पाद विभाग टीम की स्कार्पियो बड़ीबाग चौक के करीब पहुंची तो उसी दौरान सड़क के बीचो-बीच जेसीबी लगा दिया गया. जिसके बाद लगभग 6 से अधिक नकाबपोश लोगों के द्वारा उत्पाद विभाग की वाहनों को चारों ओर से घेर लिया गया और फिर अचानक पथराव किया जाने लगा, काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम भी दहशत में आ गई थी. फिर किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम मौका- ए- वारदात से बचकर निकली और उत्पाद थाना पहुंची. फिलहाल पता नहीं चल सका है कि ये घटना क्यों की गई और किसने की है.
रिपोर्ट - गौतम कुमार
HIGHLIGHTS
असामाजिक तत्वों ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया पथराव
पथराव में चार जवान को आई है चोटे
शराब के विरुद्ध छापेमारी करने के लिए गई थी उत्पाद विभाग