पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, दुकानदार ने खुद को लगाई आग

पटना सिटी के गुलजारबाग स्टेशन के पास स्थित मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के पास से अतिक्रमण हटाने गई रेलवे पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई है.

पटना सिटी के गुलजारबाग स्टेशन के पास स्थित मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के पास से अतिक्रमण हटाने गई रेलवे पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
patna news

रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

पटना सिटी के गुलजारबाग स्टेशन के पास स्थित मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के पास से अतिक्रमण हटाने गई रेलवे पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई है. अतिक्रमण हटाने का विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार ने खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है कि आग लगने से एक दुकानदार 80 फीसदी तक जल गया है. घायल दुकानदार की स्थिति फिलहाल गंभीर हैं. उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. वहीं, इस दुकानदार को बचाने के चलते एक दूसरा दुकानदार भी झुलस गया है. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायल दुकानदारों को अपोलो वर्ण अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों दुकानदारों की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

लोगों ने रेलवे पुलिस को खदेड़

Advertisment

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने रेलवे पुलिस को खदेड़ दिया. गुस्साए लोगों ने जेसीबी में भी तोड़-फोड़ कर दी. पथराव के दौरान पहले तो पुलिस वाले पीछे हट गए और अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए. बाद में मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसक झड़प

आपको बता दें कि मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के पास सालों से कई दुकानें हैं. रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. इसको लेकर सभी दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध कर रहे थे. रेलवे प्रशासन के आदेश पर रेल पुलिस बल मौके पर पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को हटाया. इसके साथ ही दुकान में घुस कर दुकान खाली कराने लगे. वहीं, दुकान खाली होता देख पीड़ित दुकानदार ने आत्मदाह कर लिया. इस घटना को देख रेल पुलिस भाग खड़े हुए.

हाईकोर्ट में मामला

दुकानदारों का कहना है कि जमीन उनकी है और 40 वर्षों से इस जमीन पर दुकान चला रहे हैं और रेल प्रसाशन रेलवे का जमीन बताकर दुकान वाली जमीन पर कब्जा करना चाह रही है. जबकि इसके लिए हाईकोर्ट में इसका मामला चल रहा है. रेलवे प्रशासन कोर्ट के फैसला के पहले ही साजिश कर जमीन कब्जा करना चाह रही है.

यह भी पढ़ें : पलामू में दो पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी, इलाके में धारा 144 लागू

HIGHLIGHTS

  • पटनासिटी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव
  • एक दुकानदार ने खुद को लगाई आग
  • रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna Crime News Patna News patna police news Bihar News
Advertisment