logo-image

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक होमगार्ड जवान को ठोकर मार दी, जिससे होमगार्ड जवान की मौके पर मौत हो गई.

Updated on: 02 Dec 2022, 07:48 PM

highlights

.तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
.होमगार्ड जवान को मारी ठोकर
.हादसे में जवान की पत्नी गंभीर रूप से घायल
.जानीपुर ढाला के पास हुआ हादसा

Begusarai:

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक होमगार्ड जवान को ठोकर मार दी, जिससे होमगार्ड जवान की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. ये हादसा बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के पास एनएच 31 पर हुआ है, जिसमें जवान की मौत हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चीख पुकार मच गई. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि खगड़िया पुलिस लाइन में कार्यरत देव ऋषि चौरसिया अपने पत्नी के साथ बेगूसराय किसी काम से आए थे. बेगूसराय से लौटने के दौरान बलिया जानीपुर ढाला के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को ठोकर मार दी. 

यह भी पढ़ें: कुढ़नी में नीतीश-तेजस्वी की हुंकार, जानिए जातीय और सियासी समीकरण

इस घटना में देव ऋषि चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना पर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अचानक पेश आए इस हादसे के बाद से मृतक के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के बाद होमगार्ड संघ के कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे हैं. होमगार्ड संघ के नेताओं ने कहा कि बेगूसराय से लौटने के दौरान हादसा हुआ है सरकार उचित मुआवजा दें.

यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव का फिर फंसा पेंच, पटना हाइकोर्ट में होगी सुनवाई