/newsnation/media/media_files/2024/12/22/StfjdLGdWBSsVOhSbxJ1.jpg)
firing IN DANAPUR Photograph: (प्रतीकात्मक)
Patna Danapur Firing: रविवार को बिहार की राजधानी पटना गोलियों की आवाज से दहल गई. दानापुर छावनी परिषद के उपाध्यक्षध रंजीत राय और उनके करीबी गोरख राय पर फायरिंग की गई. इस फायरिंग में गोरख राय की तो मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन छावनी परिषद को नजदीकी अस्पताल में आनन-फानन में एडमिट करवाया गया.
पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग
रंजीत राय ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना दानापुर के पोठिया बाजार की है. घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाश आए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू क दी. जिसमें उनके साथी गोरख राय की मौत हो गई.
छावनी परिषद की स्थिति गंभीर
घटनास्थल पर फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है. जो हर एंगल से मामले की जांच में जुट चुकी है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर इस घटना को अंजाम किसने दिया और क्यों दिया. पुलिस इलाके के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में दबंगों ने थूक चटवाकर बनाया Video, 15 दिन के अंदर दी जान से मारने की धमकी
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रंजीत राय एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई. अपराधी पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे, जैसे ही वह पहुंचे उन पर गोली चलाई गई. उनके करीबी गोरख राय ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया.
आपसी विवाद का हो सकता है मामला
वहीं, रंजीत राय उर्फ दही गोप भी आखिरकार जिंदगी से जंग हार गए. उनकी स्थिति गोली लगने के बाद से ही गंभीर बताई जा रही थी. पहली नजर में यह आपसी विवाद की वजह लग रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि इस घटना को क्यों और किसने अंजाम दिया?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us