'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो', आखिर जरीन खान को किसने दी ये सलाह?
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'
भारत और मालदीव मत्स्य पालन और जलीय कृषि में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे
School Building Collapsed: अब मध्य प्रदेश के स्कूल की गिरी छत, एक दिन ऐसे ही हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर
बांग्लादेश से हारने के बाद पाकिस्तान को मिला सबक, बाबर रिजवान और शाहीन की हुई वापसी, इस सीरीज में खेलेंगे
'मेरे खिलाफ भी दर्ज करें केस' हिंजेवाड़ी दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार का सख्त संदेश
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर पॉल स्कली ने पीएम मोदी की सराहना की
पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा: त्रिची में रात्रि विश्राम, सुबह भव्य रोड शो के बाद पहुंचेंगे अरियालुर

समाजसेवी जीवन यादव की पहल, करोड़ों की संपत्ति को किया जनता के हवाले

सीवान के समाजसेवी जीवन यादव की पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. दरअसल जीवन यादव ने अपने करोड़ों का घर जनता के हवाले कर दिया है और समाजसेवी की पहल से इस घर में शहर की गरीब जनता के लिए अस्पताल का संचालन हो रहा है.

सीवान के समाजसेवी जीवन यादव की पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. दरअसल जीवन यादव ने अपने करोड़ों का घर जनता के हवाले कर दिया है और समाजसेवी की पहल से इस घर में शहर की गरीब जनता के लिए अस्पताल का संचालन हो रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
jeevan yadav

घर में होता है अस्पताल का संचालन.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

सीवान के समाजसेवी जीवन यादव की पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. दरअसल जीवन यादव ने अपने करोड़ों का घर जनता के हवाले कर दिया है और समाजसेवी की पहल से इस घर में शहर की गरीब जनता के लिए अस्पताल का संचालन हो रहा है. इस अस्पताल में लोगों को हर तरह का इलाज मुफ्त में मिलता है. जीवन यादव, सीवान के गरीब लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. समाजसेवा के क्षेत्र में जीवन यादव के किए काम जगजाहिर है. गरीबों लाचारों के लिए हमेशा खड़े रहने वाले जीवन यादव ने एक बार फिर जनता के लिए ऐसा काम किया है, जिसकी सराहना करते लोग थक नहीं रहे.

Advertisment

एक-एक पैसा जमा कर इंसान अपने लिए घर बनाता है. वो घर सिर्फ ईंटों की चारदिवारी नहीं होती. वो इंसान की उम्मीदों और सपनों का आशियाना होता है, लेकिन सीवान के समाजसेवी जीवन यादव ने अपने आशियाने को भी जनहित के नाम कर दिया है. दरअसल समाजसेवी ने शहर में बने करोड़ों की संपत्ति को जनता के हवाले कर दिया है. इस घर में बीते 2 सालों से शहर की गरीब जनता के लिए अस्पताल का संचालन होता है. इस अस्पताल में गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया कराई जाती है. यहां हर तरह के डॉक्टर उपलब्ध होते हैं. जांच के लिए तमाम मशीनें है. इतना ही नहीं मरीजों के लिए दवाई और खाना भी मुफ्त में दिया जाता है.

अस्पताल में आने वाले मरीज समाजसेवी की तारीफ करते नहीं थकते. अस्पताल में आने वाले डॉक्टर्स भी जीवन यादव की सराहना करते खुद को नहीं रोक पाते. डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसे समाजसेवी से दूसरे लोगों को भी सीख लेनी चाहिए.

जीवन यादव ने समाज सेवा की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है. जनता की सेवा के लिए उनके द्वार किए पहल की सराहना आम से लेकर खास तक करता है. उम्मीद है कि जीवन यादव से दूसरे युवा भी प्रेरित होंगे और समाजसेवा में अपना योगदान देंगे.

रिपोर्ट : निरंजन कुमार

यह भी पढ़ें : BJP को सीएम ने दिया करारा जवाब, बोले - मर जाना कबूल है, लेकिन BJP के साथ जाना नहीं

HIGHLIGHTS

  • समाजसेवी जीवन यादव की पहल
  • करोड़ों की संपत्ति को किया जनता के हवाले
  • घर में होता है अस्पताल का संचालन 
  • गरीब जनता को मिलता है फ्री में इलाज

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Siwan News Jeevan Yadav Siwan Jeevan Yadav Hospital
      
Advertisment