/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/13/neta-ki-maut-66.jpg)
बीजेपी का दावा है कि विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज की वजह से हुई( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
आज बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजी. बीजेपी का दावा है कि पुलिसिया लाठीचार्ज की चपेट में आने से जहानाबाद के बीजेपी प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी, उनकी पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. आनन-फानन में विजय कुमार सिंह को पहले तो बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ती देख पीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वहीं, बीजेपी के दावों के विपरीत नीतीश सरकार का दावा है कि जहानाबाद के एक व्यक्ति विजय सिंह छज्जूबाग में सड़क किनारे अचेतावस्था में पाए गए थे. उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है.
ये भी पढ़ें-लाठीचार्ज पर तेजस्वी का बयान, कहा-'किसी की नहीं हुई मौत, बेकार में हुड़दंग कर रही बीजेपी'
जेडीयू द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो लोगों के वीडियो बयान जारी किए गए. इनमें से एक वीडियो में कथित तौर पर बीजेपी नेता विजय सिंह के भाई द्वारा ये दावा किया गया है कि जहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन था, उससे पहले ही मची भगदड़ की वजह से हमारे भाई वहीं गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
(2/2) जहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन था, उससे पहले ही मची भगदड़ की वजह से हमारे भाई वहीं गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी: मृतक के भाई pic.twitter.com/gmtPrdeY2w
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 13, 2023
वहीं, एक अन्य ट्वीट में जेडीयू द्वारा एक और शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में शख्स का दावा है कि जहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन था, उससे पहले ही मची भगदड़ की वजह से हमारे एक साथी वहीं गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.
(1/2) जहां विरोध प्रदर्शन का आयोजन था, उससे पहले ही मची भगदड़ की वजह से हमारे एक साथी वहीं गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी: प्रत्यक्षदर्शी pic.twitter.com/zhuLQaPvdQ
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 13, 2023
ये भी पढ़ें-लाठीचार्ज के खिलाफ कल BJP करेगी राजभवन मार्च, तेजस्वी-नीतीश पर लगाया ये बड़ा आरोप
HIGHLIGHTS
- बीजेपी का दावा लाठीचार्ज से हुई विजय सिंह की मौत
- जेडीय और सरकार ने बीजेपी के दावों को किया खारिज
- दो वीडियो शेयर कर दावों को किया खारिज
- लाठीचार्ज से नहीं हुई विजय सिंह की मौत-जेडीयू
Source : News State Bihar Jharkhand