/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/28/ishankishanttty3334-40.jpg)
ईशान किशन ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
अगर वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी के साथ विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम में अपना स्थान पक्का कर लेते हैं तो भविष्य में टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिख सकते हैं. ये संभावना महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जताई है. वैसे अभी तक किशन एक भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. इंडीज दौरे पर ये तय माना जा रहा है कि दो बार टेस्ट टीम में जगह पाने के बावजूद मैदान पर नहीं दिख पाए थे. वैसे गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी की नजर में किशन आ चुके हैं तो आइए जानते हैं ईशान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन
41 मैचों में तीन हजार के करीब रन बना चुके हैं
मैच फर्स्ट क्लास टेस्ट मैच क्रिकेट का सबसे ऊंचे दर्ज़े का रूप है। सभी टेस्ट मैच फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ही आते है. ऐसे में किशन इस प्रारूप में 48 मैचों के 82 पारियों मे पांच बार नॉट आउट रहते हुए 2985 रन बना चुके हैं इस दौरान उन्होंने 38.76 की औसत से रन बनाए हैं और साथ ही 6 शतक के अलावे 16 हॉफ सेंचुरी लगा चुके हैं. किशन ने इस तीन दिनों तक चलने वाले क्रिकेट मे 361 चौका के साथ 67 छक्के भी लगा चुके हैं. विकेटकीपर की भूमिका में 99 कैच के साथ 11 स्टंप कर चुके हैं. 68.90 की स्ट्राईक रेट से ईशान बल्लेबाजी किया है
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया वज्रपात का अलर्ट
ईशान 14 वनडे और 27 टी20 मैच खेल चुके हैं
वहीं ईशान की वनडे और टी20 क्रिकेट की बात करे तो इसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कई मौके पर टीम को जीत भी दिला चुके हैं. साथ उन्होंने वनडे में पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी जमा चुके हैं.
अभी भी टेस्ट जर्सी पहने का इंतजार है
किशन को भले ही महान गावस्कर टीम इंडिया की भविष्य का नेतृत्वकर्ता मनाते हों लेकिन अभी किशन को टेस्ट जर्सी पहने का इंतजार है ऐसे में उन्हें कैरिबियन दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने की पूरी उम्मीद है
स्क्रिप्ट- पिन्टू कुमार झा
Source : News State Bihar Jharkhand