/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/07/bhojpur-news-45.jpg)
बोरे से बाहर निकला सांप.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
बिहार के आरा सदर अस्पताल में जिंदा सांप लाने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मरीज, डॉक्टर और अन्य स्टाफ इमरजेंसी वार्ड छोड़कर बाहर भाग गए. कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों द्वारा सांप को मारे जाने के बाद मरीज और स्टाफ के लोग इमरजेंसी वार्ड में वापस आए. मिली जानकारी के अनुसार घटना आज अहले सुबह की है. दरअसल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरियापुर के रहने वाले कृष्णा साह के 20 वर्षीय पुत्री को सांप ने डस लिया. जिसके बाद परिजन युवती को लेकर सदर अस्पताल आ गए. इस दौरार परिजन सांप को भी पकड़कर बोरे में बंद कर अस्पताल में ले आए.
बोरे से बाहर निकला सांप
अस्पताल में आते ही इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर युवती के इलाज में लग गए और परिजनों ने सांप वाले बारे को भी इमरजेंसी वार्ड में रख दिया. जिस वक्त डॉक्टर और स्टाफ के लोग युवती के इलाज में लगे थे उसी वक्त बोरे में रखा सांप बाहर निकल कर वहीं रेंगने लगा. देखते ही देखते सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे और शोर मचने लगा. डॉक्टर भी मरीजों को छोड़कर वार्ड से बाहर भाग गए.
युवकी की मौत
कुछ देर तक ऐसे ही हंगामा होता रहा. फिर वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सांप को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला, जिसके बाद वहां का माहौल शांत हुआ, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. मृतका के पिता कृष्णा साह ने बताया कि जब वह सो कर उठी और घर का मुख्य दरवाजा खोलने गई तो वहां पहले से मौजूद सांप ने उसे डस लिया. जिसके बाद हम लोग इसे सदर अस्पताल ले आये और साथ में सांप भी लेते आए की डॉक्टर इसे देख जहर का अंदाजा लगा ले, लेकिन सांप बोरी से बाहर निकल गया. उन्होंने बताया कि जब सांप को पकड़ा था उस समय मारने का मौका नहीं मिला, क्योंकि बेटी की हालत लगातार खराब हो रही थी.
HIGHLIGHTS
- आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा सांप
- बोरे से बाहर निकला सांप
- डॉक्टर और मरीज सभी दुम दबाकर भागे
Source : News State Bihar Jharkhand