बिहार में आज भी छाए आंशिक बादल, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार

पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
बिहार में आज भी छाए आंशिक बादल, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार

बुधवार को कई इलाकों में हुई बारिश

बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं. इस बीच बुधवार को कई इलाकों में हुई बारिश के बाद गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, सीमांचल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश बारिश की उम्मीद है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- यहां खुद नाव चलाकर स्कूल जाने को मजबूर हैं बच्चे, सोया है जिला प्रशासन

बिहार के अन्य शहरों में, गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस, गया का 25.1 डिग्री तथा पूर्णिया का 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.0 सेल्सियस दर्ज की गई थी. पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 32.10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Source : आईएनएस

temperature Bihar Government floods in bihar rains in Bihar partial clouds
Advertisment