New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/13/coronan-88.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 84 हो गई. वहीं संक्रमण के 231 नये मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 10,910 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि पूर्वी चम्पारण जिले में दो मौतें हुई जबकि कैमूर, नालंदा, पश्चिमी चम्पारण और पटना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Advertisment
यह भी पढ़ें- क्या आपको मालूम है 'चीनी ट्वीटर वीबो' पर था पीएम मोदी का प्रोफाइल, किया गया डिलीट
बयान में कहा गया है कि राज्य में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,615 है जबकि अभी तक कुल 8,211 मरीज ठीक हो चुके हैं. बयान के अनुसार अभी तक कुल 2,43,167 नमूनों की जांच की गई है. इसमें से 7,187 नमूने जांच के लिए बृहस्पतिवार से एकत्रित किये गए.
Source : News Nation Bureau