/newsnation/media/media_files/2025/09/07/cm-nitish-kumar-siwan-2025-09-07-17-31-36.jpg)
CM Nitish Kumar Photograph: (Social)
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सीवान जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 558.35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 9 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम का यह दौरा जिले के लिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इन योजनाओं के पूरा होने से सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा.
सड़क परियोजनाओं की आधारशिला
मुख्यमंत्री का काफिला सबसे पहले पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर मोड़ (पचरुखी बाईपास) पहुंचा, जहां आयोजित कार्यक्रम में सड़क विभाग की कई योजनाओं की नींव रखी गई. 120.48 करोड़ की लागत से 13.8 किमी पचरुखी बाईपास मोहम्मदपुर मोड़ से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा.
18.26 करोड़ रुपये की लागत से 4.9 किमी भंटापोखर-जीरादेई पथ (वाया जामापुर बाजार) का चौड़ीकरण होगा. 67.47 करोड़ से 16.25 किमी सीवान-आंदर पथ का चौड़ीकरण किया जाएगा. 92.16 करोड़ की लागत से सीवान यार्ड से पचरुखी रेलवे स्टेशन के बीच रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा, जिससे लोगों को जाम और रेल क्रॉसिंग की समस्या से राहत मिलेगी.
बिजली क्षेत्र को मिलेगा नया आधार
- मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग की पांच बड़ी योजनाओं का भी शिलान्यास किया.
- 222.01 करोड़ की लागत से मैरवा में 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र का निर्माण होगा.
- 9.43 करोड़ से मशरख-महाराजगंज 132 केवी संचरण लाइन के दूसरे सर्किट की स्ट्रिंगिंग की जाएगी.
- 8.49 करोड़ से सीवान ग्रिड उपकेंद्र में 80 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा.
- 10.12 करोड़ से सोनकरा (आंदर) में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बनेगा.
- 9.93 करोड़ से माधोपुर (महाराजगंज) में भी 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र की स्थापना होगी.
संवाद और मुलाकातें
नारायणपुर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहम्मदपुर मोड़ से छपिया-टेढ़ीघाट-गोपालपुर पथ का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद वे पपौर गांव गए, जहां उन्होंने जीविका दीदियों, पेंशनधारियों, ममता और आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत की. साथ ही उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.
जिले को मिलेगा फायदा
सीएम के इस दौरे और नई परियोजनाओं की नींव से सीवान जिले की सड़क और बिजली व्यवस्था मजबूत होगी. सड़क चौड़ीकरण और रेल ओवरब्रिज से यातायात सुगम होगा, वहीं बिजली की नई परियोजनाओं से लोगों को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री के इस दौरे को जिले के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पूरे बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' का प्रभाव है : संजय राउत