पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी कैफ के घर कुर्की

बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. कैफ के घर कुर्की किया जा रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी कैफ के घर कुर्की

फाइल फोटो

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. कैफ के घर शुक्रवार को कुर्की-जब्ती किया गया। कैफ कथित तौर पर हत्याकांड का आरोपी बताया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने मामले को सीवान पुलिस से अपने हाथ में ले लिया है।

Advertisment

शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद कैफ उस काफिले में दिखा था। कैफ आरजेडी के नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का करीबी भी बताया जाता है। इसके अलावा उसकी तस्वीरें राज्य के स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ भी दिखी थी जिसके बाद राजनीतिक जगत में काफी तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिली थी।

राजदेव की हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं कि कानून अपना काम करेगा और किसी के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।

इससे पहले मोहम्मद कैफ ने अपनी सफाई में कहा था कि वो उन्हें अच्छी तरह से जानते थे और ऐसा कोई कारण नहीं था कि राजदेव की हत्या की साजिश रचनी पड़े।

Source : News Nation Bureau

mohammad kaif Rajdev Ranjan Sahabuddin
      
Advertisment