New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/21/98-KwDgXTAmiOo.jpg)
पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर के आरोपी शूटर मोहम्मद कैफ ने सीवान कोर्ट में सेरेंडर कर दिया है। कैफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।काफी समय से बिहार पुलिस को आरोपी की तालाश थी।
Advertisment
शहाबुद्दीन के जेल से रिहाई के बाद शूटर मोहम्मद कैफ को उस दिन शहाबुद्दीन के बगल में कैफ को भी देखा गया था। पिछले सप्ताह लालू के बेटे तेज प्रताप यादव के साथ भी उसकी तस्वीर हुई थी ।
सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के इस आरोपी के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज कर चुकी है।
गौरतलब है कि 42 वर्षीय पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या 13 मई को सीवान के बाजार में गोली मारकर कर दी गई थी।
Bihar: Wanted Shooter Mohammad Kaif has surrendered before the Siwan court, in the extortion case.
— ANI (@ANI_news) September 21, 2016