बिहार : मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, परिचालन घंटों से ठप

घटना सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन के मेहसौल रेलवे गुमती की है.

घटना सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन के मेहसौल रेलवे गुमती की है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, परिचालन घंटों से ठप

दोनों तरफ परिचालन घंटों से ठप है.

सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर रेल खंड पर एक मालगाड़ी के ट्रैक से उतर जाने के बाद से सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल खण्ड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों से ठप है. घटना सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन के मेहसौल रेलवे गुमती की है. माल गाड़ी के ट्रैक से उतर जाने के कारण सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाईवे और सीतामढ़ी-सुरसंड नेशनल हाइवे 104 को जोड़ने वाली सड़को पर करीब चार घंटो से जाम लगा हुआ है. बतादें की सीमेंट लदी मालगाड़ी मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आरही थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को दी चेतावनी कहा, यह..

इसी दौरान मेहसौल रेलवे गुमती के समीप गाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गईं. मौके पर पहुंची दुर्घटना राहत यान की मदद से बोगी को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश की जा रही है. घटना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. बड़ा हादसा टल जाने अधिकारी राहत की सांस तो ले रहे हैं लेकिन वहीं घंटो से लगे जाम के कारण रेलवे गुमती के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई है.

Source : आदित्यानंद आर्य

Bihar News Bihar Train Derail Sitamarhi Railway Station Indian Rail Way
      
Advertisment