logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

बिहार : लगातार हो रही बारिश से रेल ट्रैक ध्वस्त, कई ट्रेनें रद्द

जिसके कारण बिहार के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एवं बैरगनिया-रक्सौल रेल खंड की सेवा ठप हो गई है.

Updated on: 12 Jul 2019, 04:35 PM

पटना/सीतामढ़ी:

बिहार के सीतामढ़ी में 72 घंटो से लगातार हो रही बारिश के कारण नदीयों का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जिसके कारण बिहार के सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर एवं बैरगनिया-रक्सौल रेल खंड की सेवा ठप हो गई है. सीतामढ़ी के आषाढ़ कृष्ण पक्ष की पहली फुहार ने समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र के रक्सौल - सीतामढ़ी और सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर रेल खंड पर अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो कुछ ट्रेन का रूट चेंज किया गया. 

यह भी पढ़ें- राजद में तेज ब्रदर्स के बीच शीतयुद्ध समाप्त कराने में जुटीं हैं राबड़ी देवी!

जानकारी के अनुसार वर्षा के पानी से नदियां और नहरे दोनों उफान पर हैं. जिस वजह से रक्सौल - बैरगनिया रेलवे स्टेशन के बीच चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक में रेन कट हो जाने से रक्सौल - पाटलिपुत्र फास्ट पैसेंजर ट्रेन 75215 को रद्द कर दिया गया है. लेकिन रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर काम करते हुए उक्त रेल को ठीक कर लिया गया है, तथा अन्य ट्रेनों की परिचालन कराया जा रहा है. वहीं सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर न्यू रेलखंड के बीच दो जगहों पर पानी ने तबाही मचा दी है.

बताते चले कि पहला रुनिसैदपुर और परम जीवर तरा जिवर रेलवे स्टेशन के बीच पानी के वजह से रेल ट्रैक में ट्रैक कट गया है. दूसरा जुवसहनी रेलवे स्टेशन का एक नंबर का रेल ट्रैक धंस गया है. जिसकी वजह से दो एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर परिचालन कराया गया है. जिसमे 13124 सीतामढ़ी - सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का रूट चेंज कर के दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते परिचालन कराई गई है. वहीं दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन 14017 रक्सौल - आनंद बिहार दिल्ली को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर सुगौली, मुजफ्फरपुर के रास्ते परिचालन कराया गया है. सीतामढ़ी स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि रेल ट्रैक में आई दिक्कत से परेशानी बढ़ गई है. सभी जगहों पर रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रही है.