बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. राज्य के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से अब तक 6,99,92,926 मतदाताओं ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म भर दिए हैं. यह कुल का 88.65% है. इसके अलावा 81.96% यानी 6,47,24,300 फॉर्म अपलोड भी किए जा चुके हैं. अब केवल 6.85% यानी 54,07,483 मतदाताओं को फॉर्म भरना शेष है. इन फॉर्म्स को जमा करने के लिए 9 दिन बचे हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कहा, “मैं बिहार के सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची के अत्यंत आवश्यक संशोधन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए धन्यवाद देता हूँ.”
कितने मतदाता पते पर नहीं मिले?
पुनरीक्षण के दौरान 35,69,435 मतदाता अपने पते पर नहीं मिले. इनमें से लगभग 12,55,620 (1.59%) को संभावित मृत, 17,37,336 (2.2%) को स्थायी रूप से स्थानांतरित और 5,76,479 (0.73%) को एक से अधिक स्थानों पर नामांकित पाया गया है.
ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त को
निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक फॉर्म भरने वाले मतदाताओं के नाम 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे. मतदाता अपने फॉर्म की स्थिति ECINet ऐप या https://voters.eci.gov.in पर देख सकते हैं.
सत्यापन के लिए राजनीतिक दलों को दी जाएगी सूची
जिन मतदाताओं के पते पर तीन बार BLO के जाने के बाद भी वे नहीं मिले, या जो मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट पाए गए हैं. उनकी जानकारी सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंटों को उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि 25 जुलाई से पहले सत्यापन का कार्य पूरा हो सके.
किसी मतदाता को न छूटने देने के लिए विशेष प्रयास
बिहार के सभी 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. जो लोग अस्थायी रूप से राज्य से बाहर हैं, वे भी ECINet ऐप या वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा वे प्री-फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर BLO को सीधे या व्हाट्सऐप अथवा किसी अन्य माध्यम से भेज सकते हैं.