बिहार में SIR पूरा, 47 लाख वोट कटे, 7.42 करोड़ मतदाता अंतिम सूची में शामिल

आयोग ने मंगलवार को राज्य की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की, जिसमें लगभग 7.42 करोड़ मतदाता शामिल हैं. यह अभियान 24 जून से 30 सितंबर 2025 तक चला

आयोग ने मंगलवार को राज्य की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की, जिसमें लगभग 7.42 करोड़ मतदाता शामिल हैं. यह अभियान 24 जून से 30 सितंबर 2025 तक चला

author-image
Mohit Dubey
New Update
sir

sir Photograph: (social media)

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. आयोग ने आज (30 सितंबर 2025) राज्य की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की, जिसमें लगभग 7.42 करोड़ मतदाता शामिल हैं. यह पुनरीक्षण अभियान 24 जून से 30 सितंबर 2025 तक चला. इस दौरान 65 लाख नाम हटाए गए, जबकि 21.53 लाख नए पात्र मतदाताओं को जोड़ा गया. ड्राफ्ट लिस्ट में पाए गए 3.66 लाख अपात्र मतदाताओं को भी बाहर किया गया.

Advertisment

प्रमुख आंकड़े (बिहार SIR-2025)

24 जून 2025 को कुल मतदाता – 7.89 करोड़
ड्राफ्ट सूची से हटाए गए नाम – 65 लाख
1 अगस्त 2025 को ड्राफ्ट सूची में मतदाता – 7.24 करोड़
ड्राफ्ट सूची से हटाए गए अयोग्य मतदाता – 3.66 लाख
ड्राफ्ट सूची में जोड़े गए योग्य मतदाता (फॉर्म-6 से) – 21.53 लाख
30 सितम्बर 2025 की अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाता – ~7.42 करोड़

अंतिम मतदाता सूची की प्रिंट और डिजिटल कॉपियां राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि आम मतदाता इसे https://voters.eci.gov.in पर देख सकते हैं.

आगे की प्रक्रिया

कोई भी पात्र व्यक्ति, यदि उसका नाम सूची में शामिल नहीं है, तो वह चुनाव में नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक आवेदन कर सकता है. यदि किसी मतदाता को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ERO) के निर्णय से असहमति है, तो वह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 के तहत पहले जिलाधिकारी (DM) और फिर दूसरे अपील के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के समक्ष आवेदन कर सकता है.

Bihar Election 2025 Sir election Bihar election commission
Advertisment