logo-image

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जयंती समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

सिमरिया गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित जयंती समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हिस्सा लिया.

Updated on: 23 Sep 2019, 05:12 PM

Patna/Simaria:

बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई जा रही है. सिमरिया गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित जयंती समारोह में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी हिस्सा लिया. गिरिराज सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. वहीं शहर में राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले दो दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिस्सा लिया और दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की. दो दिवसीय आयोजित समारोह में राष्ट्रीय कवि संगम का प्रांतीय अधिवेशन भी आयोजित किया गया और देर शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें- कब्र में दफन महिला के शव से सर काट कर ले गया कोई, इलाके में मची सनसनी

समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आज लोग दिनकर को एक जाति विशेष में बांधते हैं जबकि वह जन कवि थे दिनकर के बहाने गिरिराज सिंह ने नेहरू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नेहरू ने कई गलतियां की थी उस समय भी दिनकर ने कविता के माध्यम से उन पर कटाक्ष किया था. चाहे भारत-पाकिस्तान बंटवारा के समय पीओके को छोड़ना हो या चाहे चीन से युद्ध के समय दोनों मामलों में नेहरू की नीतियों का दिनकर ने कविता के माध्यम से विरोध जताया था. इस दौरान राष्ट्रीय कवि संगम के द्वारा कई साहित्यकारों को पुरस्कृत भी किया गया.