अगर आप भागलपुर से हो तो यह खबर आपके लिए ही है. अब भागलपुर में यदि आपने सिग्नल तोड़ा, तो ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा. रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से अब आप नहीं बच पाएंगे. चालान कटने के 3 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आ जाएगा. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यातायात नियमों के इस नए स्वरूप से अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. शहर के 16 ट्रैफिक सिग्नल पॉइंट पर 256 कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें अभी तक 100 से अधिक कैमरे इंस्टॉल किए जा चुके हैं. ये कैमरे छह मीटर से सौ मीटर तक के फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा.
भागलपुर में सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा
इस प्रोजेक्ट पर 235 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी योजना के तहत खर्च हो रहे हैं. कई सिग्नल जो ट्रायल पर चल रहे हैं, जल्द उसे शुरू कराया जाएगा. इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का काम तेज गति से चल रहा है. यहीं से पूरे शहर में लगे स्मार्ट के कैमरे को नियंत्रित किया जाएगा. यह नई व्यवस्था जून के अंतिम सप्ताह से सुचारू रूप से लागू हो जाएगी. जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि आइसीसीसी भवन का काम चल रहा है. अगले दो महीने में शहर में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगने हैं, जिसमें एडवांस फेसिलिटी है. ट्रैफिक के साथ-साथ विधि व्यवस्था में इससे सहूलियत मिलेगी दो महीने के अंदर व्यवस्था शुरू की जाएगी.
ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भागलपुर प्रशासन की तरफ से सराहनीय कदम उठाया गया है. इससे गाड़ियों की रफ्तार के साथ शहर में दुर्घटना में भी कमी आएगी और लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से पहले जरूर दस बार सोचेंगे.
HIGHLIGHTS
- भागलपुर में सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा
- ऑटोमेटिक कटेगी चालान
- 6 मीटर से 100 मीटर तक का आएगा फुटेज
Source : News State Bihar Jharkhand