बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रदेश के समस्तीपुर में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद प्रिंस राज, राजसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर व अन्य मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते प्रदूषण को देख नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं चलेंगे ये वाहन...
बतादें कि डेढ़ साल पूर्व राज्य सरकार ने समस्तीपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति दी थी. इसके लिए 21 एकड़ जमीन श्रीराम जानकी मठ द्वारा उपलब्ध कराई गई है. यह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल 500 बेड का होगा. यहां हर साल सौ छात्रों का नामांकन होगा. इसके लिए छात्रावास सहित अन्य जरूरी भवनों का भी निर्माण होगा.
591.77 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल
केंद्र प्रायोजित योजना के तहत श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है. सरायरंजन प्रखंड में 21 एकड़ भूखंड पर 591.77 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होना है. इसमें केंद्र का अंश 113.40 करोड़ है. जबकि, राज्यांश 478.37 करोड़ है. इस परियोजना में शैक्षणिक, अस्पताल व आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा.
Source : News Nation Bureau