/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/mandir-in-savan-82.jpg)
श्रावणी मेले में पहुंचा दिव्यांग( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल से शुरू हो गए हैं. इस बार यह मेला 59 दिनों तक चलेगा. श्रावण मेले के मौके पर इन दिनों देशभर से हजारों शिवभक्त कांवर यात्रा पर निकल पड़े हैं. इस दौरान कई अद्भुत दृश्य देखने को भी मिल रहे हैं. बता दें कि पिछले साल वैशाली से मुजफ्फरपुर पहुंचा कांवरिये का एक दल 251 फीट लंबे कांवर को अपने कंधों पर उठाकर लाए थे, जिसमें कुल 65 शिव भक्तों ने इस उठा रखा था. यह नजारा जिसने भी देखा वह दंग रहा गया. साथ ही इस साल मेले को लेकर कांवरिया पथ पर खानपान के लिए दर निर्धारित कर दी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक पैसा नहीं लिया जाएंगे. फूड स्टॉल या अस्थाई होटल चलाने वालों को कांवरियों से तय दर पर ही पैसा लेना होगा.
साथ ही सावन के महीने में लोग बाबा की भक्ति में इतना डूब जाते हैं कि लोगों को कुछ भी समझ नहीं आता. लोग अपनी सारी तकलीफ भूलकर बाबा की भक्ति में खो जाते हैं. इस दौरान कुछ ऐसा ही नजारा भागलपुर में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में देखने को मिला, जहां सुलतानगंज अजगैविनाथ धाम से जल भरकर एक दिव्यांग बाबा की नगरी के लिए निकल पड़ा. इस नज़ारे को जिसने भी देखा वो दंग रह गया. इसे देखते हुए यूपी के चित्रकूट से आए दिव्यांग कांवरिया दीनानाथ ने बताया कि, ''वह पिछले 13 साल से लगातार भगवान शिव को जल अर्पण करते आ रहे हैं. पैर से दिव्यांग होने के बावजूद उनका बाबा भोले बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा है. वो कभी कम नहीं हो सकता. यहीं वजह है कि वह हर साल भगवान को जल चढ़ाने के लिए देवघर जाते हैं और आगे भी उनकी कोशिश रहेगी कि वो ऐसा करते रहे.''
यह भी पढ़ें: Sawan 2023: बिहार के इन स्टेशनों पर मिलेगा बिना प्याज-लहसुन का खाना, कांवरियों के लिए की गई खास व्यवस्था
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ''वह जब भी बाबा को जल चढ़ाने जाते हैं तो रास्ते में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ हम सभी के दुख को समझते हैं और रास्ता आसान करते हैं. साथ ही दिव्यांग कांवरिया ने कहा जलाभिषेक करने में हम लोगों को परेशानी होती है, अगर प्रशासन सहयोग करें तो हम लोग भगवान भोलेनाथ को अच्छे से जलाभिषेक कर पाएंगे.''
HIGHLIGHTS
- भागलपुर श्रावणी मेले में चित्रकूट से पहुंचा दिव्यांग
- पिछले 13 साल से देवघर जाकर करते है जल अर्पण
- नजारा देख हर कोई रह गया दंग
Source : News State Bihar Jharkhand